केदारनाथ मार्ग में घायल उड़ीसा के तीर्थयात्री की हालत गंभीर
एअर एम्बुलेन्स के माध्यम से लाया गया एम्स ऋषिकेश

the-condition-of-the-injured-orissa-pilgrim-on-the-kedarnath-route-is-critical
चारधाम यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट! टूटा मार्ग! अवरुद्ध
ऋषिकेश/रिपोर्ट:—-महेश पंवार:—केदारनाथ मार्ग में घायल उड़ीसा के तीर्थयात्री की हालत गंभीर बनी हुई है,जिनको एअर एम्बुलेन्स के माध्यम से एम्स ऋषिकेश गया है। केदारनाथ मार्ग में घायल हुए उड़ीसा के तीर्थयात्री की हालत गंभीर बनी हुई है,जिनको एअर एम्बुलेन्स के माध्यम से एम्स ऋषिकेश गया है।
ब्रेकिंग: अब दून DM ने चारधाम यात्रा को लेकर जारी किए ये नए आदेश
छत्तीसगढ़, उड़ीसा के रहने वाले 61 वर्षीय तीर्थ यात्री पंचानन बराई के उपचार के बारे में जानकारी देते हुए एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि पत्थर लगने के कारण यात्री के सिर पर गंभीर चोटें आायी हैं और उसके सिर पर गहरे जख्म हैं। उसके सिर से खून ज्यादा बह जाने के कारण वह बेहोशी की अवस्था में है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। नाजुक हालत को देखते हुए उसे वेन्टिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
बड़ी खबर: राज्य कैबिनेट की बैठक संपन्न! इन फैसलों पर लगी मुहर
उन्होंने बताया कि ट्रॉमा विभाग के चिकित्सकों द्वारा घायल यात्री का इलाज किया जा रहा है। बता दें गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बृहस्पतिवार की सुबह लगभग यह घटना उस दौरान घटित हुई थी जब यह तीर्थयात्री अपनी पत्नी के साथ गौरीकुण्ड से घोड़ा पड़ाव की ओर केदारनाथ दर्शन हेतु जा रहा था।
बदमाशों का हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर हाथों में पिस्टल लेकर हाईवे पर तांडव
घोड़ा पड़ाव के पास अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आनो से यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। यात्रा मार्ग पर तैनात चिकित्सकों द्वारा घायल या़त्री का प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बाद में रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन के सहयोग से यात्री को एअर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश पंहुचाया गया।