18-new-corona-positives-found-in-uttarakhand-today-these-districts-became-corona-free
देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 18 नए मरीज मिले हैं। जबकि, 35 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 100 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.78% है।
फिर सुर्खियों में कांग्रेस! स्टार प्रचारकों की लिस्ट से ये नाम गायब
जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 12 नए मरीज मिले हैं. जबकि, हरिद्वार में 3, नैनीताल में 1, टिही गढ़वाल में 1, और उधमसिंह नगर में 1 नया कोरोना संक्रमित मिला है। इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, प्रदेश में पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं।
ब्रेकिंग: CM धामी ने चारधाम यात्रा को लेकर किया बड़ा फैसला! जारी की गाइडलाइन
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,551 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 88,937 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.10% है। वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है।
प्रदेश में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट! सतर्क