दून में हुई लूट का UP पुलिस ने किया खुलासा! 4 गिरफ्तार
इनाम घोषित होते ही उत्तराखंड की जगह यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
robbery-in-doon-up-police-arrested-four-robbers-from-shamli
देहरादून: राजधानी देहरादून में पिछले दिनों एक साथ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 5 चेन स्नेचिंग की घटनाएं हुई थीं। राजधानी देहरादून में सिलसिलेवार तरीके से की गई चैन स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट: UKSSSC ने जारी किए प्रवेश पत्र
खास बात यह है की यूपी की शामली पुलिस देहरादून से ही एक बदमाश को गिरफ्तार करके ले गई। 28 अप्रैल को देहरादून में सीरियल चेन स्नेचिंग की घटनाओं के बाद देहरादून पुलिस जहां हाथ मलते रह गई।
राशन से जुड़ी बड़ी ख़बर: राशन कार्ड धारक ध्यान दें..
वहीं यूपी की शामली पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर देहरादून पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। सवाल इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि राजधानी देहरादून में एक साथ हुई चैन स्नैचिंग की कई वारदातों ने देहरादून पुलिस की मुस्तैदी की पोल खोल कर रख दी थी।
झटका: आज फिर महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर
वहीं जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है उनमें जुगनू पुत्र बाबूराम निवासी सहसपुर देहरादून, सोनू पुत्र बुध सिंह निवासी ग्राम अहमदगढ़ थाना झिंझाना जनपद शामली, कन्हैया पुत्र राजकुमार निवासी झिंझाना शामली और बिल्लू पुत्र दरियाव निवासी ग्राम खानपुर जाटान थाना झिंझाना शामली को गिरफ्तार किया है।
बड़ी ख़बर: CM धामी के एक फैसले से मचा हड़कंप! टेंशन बढ़ी
इन सभी के खिलाफ देहरादून के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 28 अप्रैल को चैन लूट की 6 वारदातों को अंजाम देने का मुकदमा दर्ज है। शामली के एसएसपी सुकीर्ति माधव मिश्रा ने वारदात का खुलासा करते हुए चारों बदमाशों को गिरफ्तार करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।