
Heavy rain expected in five districts of the state
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। बारिश और बर्फबारी से मौसम सुहावना हो गया है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, केदारनाथ समेत अन्य ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी से चारधाम में ठिठुरन बढ़ गई है।
बड़ी ख़बर उत्तराखंड: अब यहां लागू हुई 200 मीटर परिधि में धारा 144
प्रदेश के निचले इलाकों में भी जोरदार बारिश हुई है, जिससे ज्यादातर इलाकों का तापमान गिर गया। पहाड़ी इलाकों में शाम के समय हल्की ठंड महसूस की गई है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।
उत्तराखंड कांग्रेस को लगा बड़ा झटका! वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट ने दिया इस्तीफा
उत्तराखंड मौसम विभाग ने कहीं-कहीं ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश हो सकती है। मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के साथ ही झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है। प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
ब्रेकिंग देहरादून: यह क्षेत्र माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित! पूर्ण लॉकडाउन