बड़ी ख़बर उत्तराखंड: अपात्र राशन कार्ड धारको पर कसेगा शिकंजा
अपात्र राशन कार्ड धारको पर कसेगा शिकंजा

रिपोर्ट – मुकेश कुमार – हल्द्वानी- महिला सशक्तिकरण और बाल विकास, खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने कहा है की उत्तराखंड राज्य के अंदर गरीबो के राशन में बिल्कुल भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गरीबों का राशन डकारने वाली फर्जी और अपात्र कार्ड धारकों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी और उनसे अब तक ले गए राशन की रिकवरी करने की भी तैयारी की जा रही है।
उत्तराखंड/ सतर्क: प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश के आसार
रेखा आर्य ने कहा कि फर्जी राशन कार्ड लेने वालों और कार्ड धारकों कों कार्ड सरेंडर करने के लिए 10 दिन की मोहलत दी गई है। कार्ड धारकों पर शिकंजा कसने के लिये एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा, जिस पर अपात्र कार्ड धारकों के खिलाफ शिकायत की जा सकती है जिसकी सूचना विभाग गोपनीय रखेगा ।
चंपावत उपचुनाव में CM धामी के खिलाफ कांग्रेस ने घोषित किया उम्मीदवार
वही उत्तराखंड राज्य में लिंगानुपात पर महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पोषण अभियान, पर जोर दिया जा रहा है। नैनीताल जिले में बेहतर लिंगानुपात होने पर उन्होंने खुशी जाहिर की और कहा कि उत्तराखंड राज्य के अंदर बेटियों के लिए चलाई जा रही योजना से अभिभावकों को उनकी बेटी बोझ नहीं लगेगी…
बड़ी ख़बर उत्तराखंड: अब यहां लागू हुई 200 मीटर परिधि में धारा 144