उत्तराखंडधर्म-संस्कृति

Big Breaking:- चार धाम को लेकर नया आदेश जारी

मंदिर / धाम तीर्थ यात्री / श्रद्धालुओं की प्रतिदिन दर्शन हेतु निर्धारित अधिकतम संख्या श्री बद्रीनाथ 15000 श्री केदारनाथ 12000 श्री गंगोत्री 7000 श्री यमुनोत्री 4000

big-breaking-new-order-issued-regarding-char-dham

संस्कृति, धर्मस्व तीर्थाटन प्रबन्धन एवं धार्मिक मेला अनुभाग विषय चार धाम यात्रा के सम्बन्ध में।

उत्तराखण्ड शासन। सचिव, परिवहन विभाग,

उत्तराखण्ड शासन। महानिदेशक, पुलिस, 6

उत्तराखण्ड, देहरादून। जिलाधिकारी, उत्तरकाशी / चमोली / रुद्रप्रयाग। 8

देहरादूनः दिनांक: 30 अप्रैल, 2022

बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड: यहां शिफ्ट हुआ RTO ऑफिस

उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि उत्तराखण्ड चार धाम यात्रा सीजन आगामी माह के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ होने एवं विगत 02 वर्षों से कोविड काल के कारण चार धाम यात्रा बाधित रहने के पश्चात् इस वर्ष प्रारम्भ हो रहे यात्रा सीजन में उत्तराखण्ड के चारों धामों में तीर्थ यात्रियों / श्रद्धालुओं के अधिकाधिक संख्या में आने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए तीर्थ यात्रियों / श्रद्धालुओं को परिवहन, ठहरने की व्यवस्था, भोजन, पार्किंग एवं उत्तराखण्ड की विशेष भौगोलिक परिस्थितियों एवं मंदिर / धामों में श्रद्धालुओं की दर्शन क्षमता तथा मंदिर परिसर की क्षमता के सम्बन्ध में दिनांक 29.04.2022 को मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में लिये गये निर्णय के क्रम में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि दिनांक 03 मई 2022 से प्रारम्भ हो रहे चार धाम यात्रा के लिये यात्रा सीजन के प्रथम 45 दिनों के लिये श्री गंगोत्री श्री यमुनोत्री श्री केदारनाथ एवं श्री बद्रीनाथ में तीर्थ यात्रियों / श्रद्वालुओं को दर्शन करने की सुविधा के दृष्टिगत प्रतिदिन इन मंदिर / धामों में दर्शन के लिये आने वाले तीर्थ यात्रियों / श्रद्धालुओं की अधिकतम संख्या को निम्नानुसार निर्धारित किया जाता है:

Breaking: इस जिले में हुए कई उप निरीक्षकों के ट्रांसफर

क्र०सं०

मंदिर / धाम

तीर्थ यात्री / श्रद्धालुओं की प्रतिदिन दर्शन हेतु निर्धारित अधिकतम संख्या

श्री बद्रीनाथ

15000

श्री केदारनाथ
12000

श्री गंगोत्री

7000

श्री यमुनोत्री

4000
उपरोक्त के अतिरिक्त मुझे यह भी कहने का निदेश हुआ है कि:

गर्मी में खून के आंसू रुला रही है बिजली: एपी वसीम

(i) चार धाम यात्रा सीजन के दौरान उत्तराखण्ड में आने वाले तीर्थ यात्रियों/ श्रद्धालुओं की जान-माल की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चार धाम यात्रा मार्गों पर रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 4:00 बजे तक वाहनों का यातायात / आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button