उत्तराखंडकोविड-19

Breaking: सचिवालय में कोरोना की दस्तक! एक IAS और डॉक्टर भी संक्रमित

Corona’s knock in the Secretariat! An IAS and doctor also infected

देहरादून: देहरादून में कोरोना का संक्रमण यहीं नहीं रुका है। प्रदेश की राजधानी देहरादून में कोविड एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। देहरादून में बीती बुधवार को कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 18 रही। पूरे प्रदेश में 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। कोरोना का संक्रमण स्कूलों में भी पहुंच गया है।

एम्स में भर्ती लक्सर SDM की हालत चिन्ताजनक

देहरादून के एक बड़े स्कूल के दो छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दो स्कूली छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एहतियातन स्कूल में बाहरी लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है। देहरादून के स्कूल को सैनिटाइज किया जा रहा है। इससे पहले देहरादून के एक स्कूल की छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।

Breaking: यहां मास्क न लगाने पर 500 का जुर्माना! आदेश जारी

कोविड के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर राजीव दीक्षित ने बताया कि देहरादून में एक बड़े स्कूल के दो छात्र भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसके साथ ही सचिवालय के एक आईएएस अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Big Breaking: उत्तराखंड! यहाँ तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू

कोरोना ने स्वास्थ्य महकमे में भी घुसपैठ की है। CMO कार्यालय के एक डॉक्टर की जांच रिपोर्ट भी कोविड पॉजिटिव आई है। वहीं इन सभी लोगों को आइसोलेट कर उपचार किया जा रहा है।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: यहां होटल में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़

बताया गया है कि इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से कुछ को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है। कुछ को घर पर ही आइसोलेट कर एहतियात बरती जा रही है। अकेले देहरादून में बुधवार को कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 18 रही। उत्तराखंड की बात करें, तो यहां पर पिछले दो-तीन दिनों से कोरोना के केसों में इजाफा देखने को मिला है।

शिल्पा शेट्टी के पहले बच्चे ने दुनिया को कहा अलविदा! तो शिल्पा ने मुंडवा लिया सिर

वहीं कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए जिलाधिकारी की ओर से देहरादून में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। राजधानी में जो शख्स मास्क नहीं पहनेगा उस पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगा दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button