DIG गढ़वाल ने ब्रदीनाथ धाम पहुंच लिया यात्रा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा
आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत पुलिस *उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, द्वारा श्री ब्रदीनाथ धाम* पहुंचकर लिया गया यात्रा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा, व्यवस्था को चाक-चौबन्ध करने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के रेट! देखें देहरादून में..
▪️ आज दिनांक *20.04.2022* को *पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, श्री करन सिंह नगन्याल* द्वारा *जनपद चमोली* का भ्रमण कर दिनांक 08.05.2022 से प्रारम्भ होने वाली चारधाम यात्रा की सुरक्षा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत *बद्रीनाथ धाम पहुंचकर जायजा लिया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
बड़ी ख़बर उत्तराखंड: UKPSC ने जारी किया इस परीक्षा का रिज़ल्ट
▪️ *जोशीमठ के नवनिर्मित टाइप थ्री भवनों व सम्पूर्ण कैम्पस एवं एसडीआरएफ कैम्प का निरीक्षण* कर एसडीआरएफ के जवानों को आपदा या दुर्घटना के दौरान *त्वरित कार्यवाही* करने हेतु निर्देशित किया गया।
उत्तराखंड: मौसम? इन जिलों बारिश-ओलावृष्टि का अनुमान! सतर्क
▪️ *चारथाम यात्रा* के दृष्टिगत *हेमकुण्ड यात्रा* के मुख्य पड़ाव *थाना गोविन्दघाट* क्षेत्रान्तर्गत स्थित *गुरूद्वारा समिति के सदस्यों के साथ वार्ता* कर यात्रा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी ।
चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी खबर! DM ने दिए निर्देश
▪️ *चौकी पाण्डुकेशर, चौकी लामबगड़ व लामबगड स्लाइड जोन, चौकी हनुमानचट्टी एवं श्री बद्रीनाथ मन्दिर परिसर* इत्यादि स्थानों का निरीक्षण कर समस्त सुरक्षा व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी लेकर श्री *बद्रीनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित, सुरक्षित, निर्विघ्न व सकुशल संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये* ।
▪️यात्रा के दौरान *अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने, टूरिस्ट बूथ बनवाने, सीजनल चौकियों खोलने, सुगम यातायात हेतु ट्रैफिक प्लान बनाने* व श्री बद्रीनाथ धाम में *पुलिस कर्मचारियों के रहने हेतु समुचित व्यवस्था* करने हेतु भी निर्देशित किया गया ।
उक्त भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे, पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री धन सिंह तोमर, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित सैनी, प्रतिसार निरीक्षक चमोली श्री रविकान्त सेमवाल, निरीक्षक अभिसूचना ईकाई श्री सूर्य प्रकाश शाह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ विजय भारती, थानाध्यक्ष गोविन्दघाट उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह मौजूद रहे।