
Politics: Dhami’s troubles increase! Investigation will be done by forming a high level committee
हरिद्वार: उत्तराखंड में कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा सोमवार को हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर मां गंगा की पूचा-अर्चना की। यहां उन्होंने पार्टी में चल रही विधायकों की नाराजगी को नाकार दिया है। हालांकि धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी के बयानों पर उन्होंने सख्ती दिखाने की बात कही है।
शिल्पा शेट्टी के पहले बच्चे ने दुनिया को कहा अलविदा! तो शिल्पा ने मुंडवा लिया सिर
करण माहरा ने 17 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया था। लेकिन, कार्यक्रम से कांग्रेस के करीब 10 विधायक गायब थे। इस बार में जब करण माहरा से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पार्टी का कोई भी विधायक नाराज नहीं है, जो विधायक कल कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई थे, उन्हें कुछ जरूरी काम थे। हालांकि उनमें से अधिकांश पार्टी की बैठक में शामिल हुए थे। इसीलिए कोई नाराजगी नहीं है।
ब्रेकिंग: 56 साल की उम्र में सलमान खान बने दुल्हा, पहली बार की शादी
हरीश धामी के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने कहा कि उन्होंने जो भी बयान दिए है, उनकी हाईलेवल कमेटी बनाकर जांच की जा रही है। यदि वे बयान पार्टी विरोध गतिविधियों में लिप्त हैं और उनके बयानों से पार्टी को कुछ नुकसान होता है तो हरीश धामी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वैसे हरीश धामी बाहर से नारियल की तरह सख्त और अंदर से नरम हैं।
बस दो दिन और इंतजार! बुधवार के बाद उत्तराखंडवासियों को मिलेगी राहत
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा भी मानते हैं कि उनके सामने कई चुनौतियां हैं, जिसका वे मुकाबला करेंगे। माहरा ने साफ कहा कि कांग्रेस अभी तक नेताओं की पार्टी थी, लेकिन अब ये ग्रासरूट लेवल के कार्यकर्ताओं की पार्टी बनेगी। उसी के बल पर कांग्रेस दोबारा सत्ता में आएगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां से भी उपचुनाव लड़ेगा, कांग्रेस उनका मुकाबला करेगी।
स्टेट न्यूज की ख़बर को शेयर करे….