हरदा की नई चाहत! बोले सारे एक्स तो BJP के पास हैं, यदि वो हिम्मत करें, तो मैं..
Harda's new wish! Said all the X are with BJP, if they dare, then I..

Harda’s new wish! Said all the X are with BJP, if they dare, then I..
देहरादून: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अब यह क्लब बनाना चाहते हैं जी हां औपचारिक रूप से घोषणा की है की वो पूर्व मुख्यमंत्री क्लब बनाना चाहते हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत भले ही विधानसभा चुनाव हार गए हो, लेकिन राजनीति में उनका जोश हमेशा हाई रहता है। समय-समय पर वह सोशल मीडिया के जरिए हमेशा अपनी बात रखते रहते हैं।
उत्तराखंड: सैक्स रैकेट का भंडाफोड़! दम्पति समेत चार गिरफ्तार
इसी कड़ी में एक बार फिर से हरदा ने पूर्व सीएम की स्थितियों को लेकर फेसबुक पोस्ट में अपनी बात रखी है। जिसमें वह पूर्व मुख्यमंत्रियों का एक क्लब बनाना चाहते हैं। ताकि राज्य के समसामयिक चुनौतियों पर सर्वसम्मति से निकले सुझाव को सार्वजनिक कर सकें।
खुलासे की वजह से सुर्ख़ियो में बनी सोनाक्षी! सिन्हा का छलका दर्द
हरीश रावत ने अपने पोस्ट में लिखा है कि राज्य में पूर्व मुख्यमंत्रियों की संख्या बढ़ते ही जा रही है। ये तो गनीमत रही कि पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) हमारे क्लब में आते-आते बचे और भाजपा ने साहसपूर्ण निर्णय लिया। जो समझदार है, वो विधानसभा चुनाव (assembly elections) नहीं लड़ रहे हैं। हम जैसे लोग, जो चुनाव लड़ रहे हैं तो हार जा रहे हैं। राज्य हम पर खर्च भी कर रहा है।
सिद्धार्थ के जाने के महीनों बाद हुआ बड़ा खुलासा!शहनाज़ गिल
राज्य ने जो अनुभव हमको दिया, उस अनुभव का कुछ प्रभावी प्रतिदान देने की स्थिति में अपने को नहीं बना पा रहे हैं। पूर्व सीएम अपनी हार को लेकर कहा, मेरा हश्र देखने के बाद शायद ही कोई मुख्यमंत्री रहा व्यक्ति फिर से चुनाव लड़ने की हिम्मत करेगा। ऐसे में कैसे राज्य के पास उपलब्ध इन अनुभवों का उपयोग किया जा सके, यह एक बड़ा सवाल है।
Breaking: नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने ग्रहण किया पदभार
मैं अपने कुछ पूर्व साथियों से बात करूंगा, क्यों नहीं हम लोग एक अनौपचारिक एक्स चीफ मिनिस्टर क्लब (former chief minister club) जैसा बना लें, जिसमें हर महीने कहीं बैठकर राज्य के सामने जो समसामयिक चुनौतियां हैं, उस पर बातचीत करें और कोई सुझाव हमारा निकल आए तो उस सुझाव को सार्वजनिक करें।
बड़ी खबर: एक्शन में सुबोध! अब इस IFS अधिकारी को नोटिस
हरदा आगे लिखते हैं कि देखते हैं, सारे एक्स तो भाजपा के पास हैं, यदि वो हिम्मत करें, तो मैं इस प्रस्ताव को सार्वजनिक भी कर रहा हूं और व्यक्तिगत तौर पर भी उनसे बातचीत करके प्रस्ताव को विधिवत रखूंगा।