अजब गजबउत्तराखंडहल्ला बोल

उत्तराखंड: दूल्हे की फूल मालाओं की जगह चप्पलों से हुई खातिरदारी

Uttarakhand: The groom's garlands were taken care of by slippers instead of flower garlands! sent to the police station

garlands! sent to the police station

काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले में शादी के दौरान उस समय हंगाम हो गया, जब एक महिला ने दूल्हे की चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी (Second wife beat up young man)। एक महिला अपने परिजनों के साथ धर्मशाला पहुंची और खुद को दूल्हे की पहली पत्नी बताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद महिला और परिजनों ने चप्पलों और लात घूसों से दूल्हे की पिटाई कर दी। दूल्हे को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया।

ये महिला कोई और नहीं, बल्कि दूल्हे की दूसरी पत्नी थी और दूल्हा राजा तीसरी शादी करने जा रहा था (young man going to third marriage)। इसी वजह से दूसरी पत्नी ने दूल्हे को सबसे सामने चप्पलों से जमकर धुना। ये पूरा मामला गदरपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक गदरपुर की कंबोज धर्मशाला में शादी का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से चल रहा था। घराती और बाराती सभी मस्ती कर रहे थे। बारात चढ़ाई के बाद सालियां दूल्हे का स्वागत कर रही थीं। दूल्हा भी रिबन काटने वाला था कि वहां हंगामा हो गया। दूल्हे राजा पर एक महिला ने चप्पलों की बरसात कर दी।

दरअसल, यूपी के मुरादाबाद जिले के रहने वाले मदन उर्फ बंटी का रिश्ता गदरपुर में रहने वाले एक लड़की से तय हुआ था। मदन शुक्रवार को परिजनों के साथ बारात लेकर गदरपुर पहुंचा था, लेकिन फेरे लेने से पहले ही कीर्ति सैनी नाम की एक युवती शादी में पहुंची और हंगामा करते हुए दूल्हे की कुटाई कर दी। कीर्ति सैनी के साथ उसका भाई भारत सैनी भी था।

भारत सैनी ने बताया कि मदन उर्फ बंटी जो दूल्हा बनकर यहां शादी करने आया है, उसकी शादी पिछले साल 27 अप्रैल 2021 को कीर्ति सैनी के साथ हो चुकी है। भारत सैनी ने पुलिस को बताया कि उन्हें हाल ही में पता चला है कि मदन ने कीर्ति से पहले एक और महिला से 2013 में शादी की थी। उस लड़की ने मदन पर शोषण का केस भी दर्ज करवाया था, जिसमें कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button