उत्तराखंडधर्म-संस्कृति

DM दीक्षित ने लिया चारधाम यात्रा से सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा

उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट  आगामी 3 मई से प्रारम्भ होने जा रही चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने यमुनोत्री यात्रा मार्ग एनएच 134 धरासू बैण्ड से जानकी चट्टी तक तथा खरसाली का स्थलीय निरीक्षण कर चारधाम यात्रा से सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया! उन्होंने यात्रा मार्ग के चौड़ीकरण , पुलिस चौकी निमार्ण कार्य, पार्किंग निर्माण कार्य, पेयजल व्यवस्था, शौचालय , विद्युत व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही खरसाली स्थित शीतकालीन यमुना मन्दिर प्रांगण में यमुनोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सफल यात्रा को लेकर विस्तृत चर्चा की।

जिलाधिकारी ने बड़कोट में निर्माणाधीन बहुमंजिला पार्किंग के और अधिक विस्तार एवं परिवर्तन हेतु शासन से यथाशीघ्र अनुमति लेने के निर्देश कार्यदायी संस्था पेयजल निगम के एई संजय को दिये! जानकी चट्टी में निर्माणाधीन पार्किंग के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साईट इन्चार्ज एएई एमएस पंवार को निर्देश दिये कि पार्किंग निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए आगामी 25 अप्रैल तक पार्किंग लेवल समतल कर दिया जाय!उन्होंने एएई श्री पंवार को चेतावनी दी कि पार्किंग समतलीकरण कार्य में किसी प्रकार हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

जिलाधिकारी ने एनएच 134 पर खनेड़ा मे सड़क चौड़ीकरण कार्य को चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था जेएसपी प्रोजेक्ट प्राईवेट लिमिटेड के प्रोजेक्टर मेनेजर कादिर अहमद को दिये! वहीं जिलाधिकारी ने पालीगाड़ से फूलचट्टी तक सड़क पर गड्ढा भरान कार्य 15 दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश ईई एनएच बड़कोट राजेश पन्त को दिये। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को पालीगाड़ में पुलिस चौकी निर्माण के भी निर्देश दिये। वहीं जल संस्थान के अधिकारियों को चारधाम मार्ग में स्थापित सभी हैण्ड पम्प भी दुस्स्त किये जाने के निर्देश दिये! इसके बाद जिलाधिकारी ने यमुना मन्दिर समिति के सदस्यों के साथ यमुनोत्री मन्दिर क्षेत्र में स्थापित की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं जैसे-स्वास्थ्य सेवाएं, भीड़ प्रबन्धन, विद्युत, सफाई व्यवस्था, नेटवर्क व्यवस्था, पैदल मार्ग मरम्मत कार्य, शौचालय व्यवस्था आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की |

बैठक में उपस्थित रहे सभी सम्बन्धित अधिकारियों ने बताया कि चारधाम यात्रा से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाएं लगभग पूरी कर ली गयी हैं! शेष कार्य यात्रा शुरू होने से पहले ही पूर्ण कर लिये जायेंगे । जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि चार धाम यात्रा की सभी व्यवस्थाएं यात्रा होने से पूर्व पूर्ण कर ली जायेंगी!

इस अवसर पर एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी, जिला पंचायत राज अधिकारी जेपी तिवारी, यमुनोत्री मन्दिर समिति के उपाध्यक्ष राज स्वरूप उनियाल व सचिव सुरेश उनियाल आदि उपस्थित थे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button