देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस ने एक महीने बाद प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान किया है। वही एलान के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर खींचतान शुरू हो गयी है। उत्तराखंड में नए प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष समेत उपनेता प्रतिपक्ष की ताजपोशी के साथ ही फिर से नया बवाल खड़ा होने लगा है। इस बार पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह ही हाईकमान पर सवालों की बौछार करते हुए नजर आ रहे हैं।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह चुनाव में लगे गुटबाजी के आरोपों की जांच करने की हाईकमान से मांग कर रहे हैं। प्रीतम सिंह का कहना है उन पर लग रहे गुटबाजी के आरोप अगर सही पाये जाते हैं तो उनका इस्तीफा ले लिया जाये। अक्सर शांत व्यवहार के लिए जाने वाले पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, प्रभारी देवेंद्र यादव और अविनाश पांडेय पर हमला बोला है।
मौसम: उत्तराखंड में बारिश-ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली की संभावना
पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा की यदि गुटबाज़ी के चलते पार्टी को हार मिली और उस गुटबाज़ी का हिस्सा अगर वो भी है, तो फिर वो अपनी विधायकी से इस्तीफ़ा देने को तैयार है। साथ ही कहा कि अविनाश पांडेय और प्रभारी यादव को वो रिपोर्ट भी सार्वजनिक करनी चाहिए, जिसमें कहा गया है की पार्टी गुटबाज़ी के चलते हारी है। प्रीतम सिंह ने कहा कि गुटबाजी के चलते पार्टी हारने की बात पर जांच होनी चाहिए।
ज़रूरी ख़बर: सरकारी दुकानों से राशन लेने के बदल रहे हैं नियम