उत्तराखंड

देहरादून: कार्यकर्ता के साथ अधिवक्ता ने की मारपीट! जल्द कार्यवाही करो CM साहब

Dehradun: Advocate assaulted activist! Take action soon CM sir

कल दिनाक:07-04-2022 के पूर्वाह्न में सहायक श्रम आयुक्त सुरेश चन्द्र आर्या जी के समक्ष उनके न्यायालय,देहरादून में एक सुनवाई के दौरान भारतीय मजदूर संघ के पूर्ण कालिक कार्यकर्ता गोविन्द सिंह बिष्ट के साथ एक अधिवक्ता रिपन मोहन ने अपने व्यवसाय के विपरीत बहस न करके मार पिटाई की।

ब्रेकिंग: ट्रांसफर को लेकर CM पुष्कर धामी ने लिया बड़ा फैसला! आदेश

जिसके विरोध में भारतीय मजदूर संघ देहादून ने सांकेतिक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री,उत्तराखण्ड, जिनके अधीन श्रम मंत्रालय भी है, को जिला अधिकारी, देहरादून के माध्यम से  एक ज्ञापन देकर उनसे विनम्र अनुरोध किया है।

उन्होंने लिखा कि दोषी के विरुद्ध तत्काल कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि ऐसे प्रकरणों की उत्तराखंड सरकार के किसी भी कार्यालय में पुनरावृति ना हो सके । सांकेतिक शांतिपूर्ण प्रदर्शन और ज्ञापन देते समय भारतीय मजदूर संघ के निम्न कार्यकर्ता मौजूद रहे
श्री अजय कांत शर्मा जी, जिला अध्यक्ष
श्री PS धमांदा जी, जिला मंत्री,
श्री सुनील बिष्ट, जिला संगठन मंत्री
डॉ रमेश बडोला, श्री अरविंद पयाल, श्री विपिन बडोनी,श्री विनोद बोंठियाल तथा श्री के बी थपलियाल जी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button