राजनीतिविविध

PM से सोनिया गांधी के मिलने की तस्‍वीर सामने आते ही एक्टिव हुई ट्रोलर्स आर्मी

Trollers army became active as soon as the picture of Sonia Gandhi meeting the PM surfaced

संसद का बजट सत्र (Parliament Budget Session) तय समय से एक दिन पहले, गुरुवार को समाप्त हो गया। बजट सत्र की कार्यवाही स्थगित होने बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात की। पीएम मोदी की विपक्ष के नेताओं से मुलाकात के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहे। वहीं, पीएम मोदी और सोनिया गांधी की इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।

एक यूजर (@pardeep51755760) ने लिखा, “मोदी जी, सोनिया गांधी को देखकर खुश नहीं हुए।” इसी तरह एक अन्य यूजर (@RoyalTiger97) ने कहा कि मोदी जी प्रसन्न नहीं लग रहे हैं। वहीं, एक यूजर (@Sarangsspeaks) ने कहा, “जब किसी राजनीतिक दल का नेता आपसे मिलने आता है और नमस्ते’ कहकर आपका स्वागत करता है, तो आप क्या करेंगे?”

पीएम मोदी से जिन नेताओं ने मुलाकात की, उनमें सपा संस्थापक मुलायम सिंह, टीआर बालू, फारूक अब्दुल्ला, अधीर रंजन चौधरी आदि शामिल रहे। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने तमाम दलों के नेताओं के साथ मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं।

उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद सभी दलों के नेताओं से आग्रह किया कि सदन की गरिमा को बढ़ाने और चर्चा- संवाद के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। आशा है सभी दल इसमें सक्रिय सहयोग देंगे।”

गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बैठक 8 अप्रैल तक चलनी थी, लेकिन इसके एक दिन पहले ही सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। इस सत्र में 27 बैठकें हुईं और सदन की कार्य उत्पादकता 129 प्रतिशत रही। इसके पहले, गुरुवार को सुबह सदन की कार्यवाही प्रारंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, “सत्र के दौरान सदन की बैठकें लगभग 177 घंटे 50 मिनट तक चलीं और इस दौरान 182 तारांकित प्रश्नों के उत्तर दिए गए।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button