उत्तराखंडधर्म-संस्कृति

राज्यपाल ने की उत्तरकाशी स्थित बाबा काशी विश्वनाथ, शक्ति मन्दिर में पूजा अर्चना

Governor offered prayers at Baba Kashi Vishwanath, Shakti Mandir in Uttarkashi

उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट  – प्रदेश के महामहिम राज्यपाल ले० जनरल गुरमीत सिंह ने जनपद के दो दिवसीय भम्रण के दौरान मंगलवार को उत्तरकाशी स्थित बाबा काशी विश्वनाथ, शक्ति मन्दिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने बाबा विश्वनाथ से प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

इसके उपरांत महामहिम ने उत्तरकाशी स्थित राजकीय पुस्तकालय का स्थलीय निरीक्षण किया। महामहिम पुस्तकालय की व्यवस्थाएं देख प्रभावित हुए। उन्होंने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के पुस्तकालय स्थापना प्रयासों की सराहना की।

उत्तराखंड: HC ने कई जिला जजों समेत जारी किए अन्य न्यायाधीशों के स्थानांतरण आदेश

महामहिम ने पुस्तकालय में उपस्थित छात्र पाठकों से भी वार्ता की। छात्र पाठकों ने बताया कि वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों हेतु पुस्तकालय में उपलब्ध प्रतियोगी परीक्षाओं सम्बंधी पुस्तकों के अध्ययन हेतु प्रतिदिन पहुंचते हैं। पुस्तकालय में विभिन्न समाचार पत्र भी पाठकों के पढ़ने हेतु उपलब्ध रहते हैं। इस अवसर पर महामहिम ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की 500 पुस्तकें राजकीय पुस्तकालय को भेंट करने की घोषणा की।

बड़ी ख़बर: लोगों के लिए सिरदर्द बना यमुनोत्री हाईवे निर्माण कार्य

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रदीय कुमार राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० केएस चौहान, उप जिलाधिकारी मीनाशी पटवाल एवं चतर सिंह चौहान, मुख्य शिक्षाधिकारी नरेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button