बर्किग: देवप्रयाग रोड पर खाई में गिरा ट्रक! 1 की मौत
Burkig: Truck fell into a ditch on Devprayag road! 1 death

पौड़ी देवप्रयाग रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी: पौड़ी देवप्रयाग मार्ग पर सौड़ के पास एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया और मौके से एक शव बरामद किया है।
पौड़ी देवप्रयाग मार्ग पर सौड़ के पास आज सुबह एक ट्रक दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया, सूचना पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची,पुलिस और एसडीआरएफ ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया और मौके से एक शव बरामद किया।
ब्रेकिंग: धारचुला रांथी मोटर मार्ग पर हुआ सड़क हादसा! 1 की मौत 3 घायल
अभी ये पता नहीं चल पाया है कि ट्रक में कितने लोग सवार थे, फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है। घटना तीन बजे अल सुबह की बताई जा रही है।
उत्तरकाशी: मानको को ताक में रखकर चौड़ीकरण से डेंजरजोन में तब्दील हाईवे
इस दौरान बचाव दल में हेड कांस्टेबल शेखर चन्द्र जोशी,
कांस्टेबल,रॉबिन कुमार, कांस्टेबल,देवेंद्र पांडेय कांस्टेबल,उपेन्द्र इष्टवाल, कांस्टेबल,प्रीतम सिंह कांस्टेबल,नरेंद्र लाल ड्राइवर मनोज सिंह आदि शामिल हैं।