उत्तराखंडहल्ला बोल

देहरादून: दिनदहाड़े रिटायर्ड फॉरेस्ट ऑफिसर की हत्या! मचा हड़कंप

Dehradun: Retired forest officer murdered in broad daylight! stirred up

देहरादून:  राजधानी देहरादून से सनसनी खबर सामने आ रही है, जहां आज दिनदहाड़े एक रिटायर्ड फॉरेस्ट ऑफिसर की हत्या से हड़कंप मच गया। मौके पर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

जानकारी के अनुसार आज देहरादून के करनपुर इलाके में दिनदहाड़े एक फॉरेस्ट ऑफिसर की हत्या का मामला सामने आया। जिसमें रिटायर्ड ऑफिसर सुरेंद्र जैसवाल की किसी ने गला घोट कर हत्या कर दी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक सीओ डालनवाला जूही मनराल ने बताया कि करनपुर इलाके में एक रिटायर्ड फॉरेस्ट ऑफिसर की मौत की सूचना मिली थी। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या का सही कारण पता चल पाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button