-उत्तरकाशबड़कोट : अनिल रावत-खबर उत्तरकाशी से जहां राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट उतरकाशी के ग्राम कुर्सिल में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग सांस्कृतिक,, एनएसएस शिविर का समापन किया गया । यमुना घाटी के दूरस्थ गांव कुर्शील में 56 छात्र छात्राओं ने एनएसएस शिविर में प्रतिभाग किया । शिविर में समूह की महत्ता के बारे में भी उपस्थित छात्रों एवं ग्रामीणों को जानकारी दी गई।
दुःखद: सल्ट विधायक महेश जीना के बड़े भाई का निधन
सात दिवसीय शिविर में ग्रामीणों और कॉलेज के छात्र छात्राओं को वोकल फोर लोकल आधारित जानकारियां उपलब्ध कराई जिसमें रुद्रा एग्रो स्वायत्त सहकारी के अध्यक्ष नरेश नौटियाल ने ग्रामीण महिलाओं को स्थानीय उत्पादन ,झंगोरा मंडवा ,लाल चावल राजमा ,हाथ से बनी उड़द बड़ी और बुराश से जूस से बनाने आदि का उपयोगिता समेत नकदी फसलों के बारे में जागरूक किया।
एनएसएस शिविर में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ0संगीता रावत कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 दया प्रसाद गैरोला सहित महाविद्यालय के अनेक छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।