उत्तराखंड

ब्रेकिंग उत्तराखंड: मौसम गर्म! पेट्रोल के दाम में वृद्धि, देखें Toll Tex रेट

देखिये दून में लच्छीवाला टोल प्लाजा के रेट

देहरादून: उत्तराखंड में लोगों के पसीने दो कारणों से छूटने लगे हैं। एक तो मार्च जाते-जाते मौसम गर्म कर रहा है और दूसरे महंगाई से जूझ रहे लोग हैरान हो रहे हैं। राज्य में मंगलवार का दिन कितना गर्म रहा, इसका सबूत यह है कि राजधानी देहरादून समेत मैदान के कई इलाकों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया।

इधर, पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीज़ल के दामों (Petrol-Diesel Prices) में बुधवार को एक बार फिर बढ़ोत्तरी दर्ज हुई, तो दून में कीमत 100 रुपये के करीब पहुंच गई। तेल के दाम बढ़ने के साथ गरीबी में आटा गीला करने वाली एक खबर ये भी है कि एक अप्रैल से राज्य में टोल टैक्स (Toll Tax) भी 55 रुपये तक बढ़ने जा रहा है।

उत्तराखंड रोडवेज इम्पलाइज यूनियन के संगठन पिथौरागढ़ के चुनाव सम्पन्न

अगर आप देहरादून से बाहर कहीं सफर करने की सोच रहे है, तो आपके लिए जरूरी खबर है। क्योंकि आपको अब सफर करना महंगा पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि हर रोज पेट्रोल-डीजल में हो रही बढ़ोतरी के बाद अब एक अप्रैल से टोल टेक्स भी बढ़ने जा रहा है। टोल भी बढ़ेगा। एनएचएआई ने टोल में 10 रुपये से 55 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी। दून-हरिद्वार और ऋषिकेश हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को अब लच्छीवाला टोल पर ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ेगा।

ब्रेकिंग: CM धामी ने बिजली पानी कनेक्शन को लेकर कर दिए ये आदेश…

उत्तराखंड में सबसे पहले मौसम के संकट की बात करें तो अगले दो दिन तापमान और बढ़ने के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि मार्च के आखिरी दो दिनों में राज्य के कई क्षेत्रों में तापमान बढ़ेगा।

इधर, गर्मी बढ़ते ही दून समेत कई नगरों में पेयजल (Drinking Water Crisis) की किल्लत शुरू हो गई है। दून में पेयजल की मांग 162.17 एमएलडी है, जबकि उपलब्धता 162 एमएलडी. जल संस्थान की नीलिमा गर्ग के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया कि संस्थान इस बार भी टैंकरों से आपूर्ति करेगा और पेयजल लाइनों के लीकेज दुरुस्त करवाए जाएंगे।

बड़ी ख़बर उत्तराखंड: शिक्षा विभाग द्वारा जारी इस फरमान से शिक्षकों में टेंशन

31 मार्च की रात 12 बजे से नयी टोल दरें लागू की जा रही हैं, जिनके अनुसार अब उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में या वहां से यात्रा करना महंगा हो जाएगा। NHAI की नयी दरों के मुताबिक 10 से लेकर 55 रुपये तक की बढ़ोत्तरी 1 अप्रैल से होने जा रही है। यात्री वाहनों के साथ ही मालभाड़ा वाले वाहनों को भी ज़्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. टोल प्लाज़ा के 20 किमी दायरे के लोगों का मासिक पास भी 40 रुपये महंगा हो जाएगा।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री सतपाल ने की मांग! नौकरशाही में हड़कंप

एक खबर के मुताबिक गढ़वाल से कुमाऊं आने जाने वाले वाहनों को नगीना टोल नाके पर 5 से लेकर 50 रुपये तक ज़्यादा टैक्स देना होगा। दिल्ली रूट पर चूंकि टोल नाके ज़्यादा हैं इसलिए यहां भी जेब ढीली होगी। वहीं, बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर 30 रुपये तक तो भगवानपुर और यूएसनगर के टोल नाकों पर 10 रुपये तक रेट बढ़ जाएंगे।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: अब पति-पत्नी (दंपत्ति) को मिलेगा पेंशन का लाभ! आदेश जारी

दून में लच्छीवाला टोल प्लाजा के रेट 
वाहन का प्रकार         पहले    अब
कार-जीप (एक तरफ)    85    95
कार-जीप (दो तरफ उसी दिन)    125    145
लाइट कॉमर्शियल वाहन (एक तरफ)    135    155
लाइट कॉमर्शियल वाहन (दो तरफ उसी दिन)    200    235
बस-ट्रक टू एक्सल  (एक तरफ)    280    355
बस-ट्रक टू एक्सल (दो तरफ उसी दिन)    420    535
बस-ट्रक थ्री एक्सल (एक तरफ)    305    355
बस-ट्रक थ्री एक्सल (दो तरफ उसी दिन)    460    535
भारी वाहन 4 से 6 एक्सल (एक तरफ)    440    510
भारी वाहन 4 से 6 एक्सल (दो तरफ उसी दिन)    660    765  (नोट: टोल शुल्क रुपये में एनएचएआई के अनुसार)

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दून-हरिद्वार और ऋषिकेश हाईवे के साथ ही दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सिवाया टोल प्लाजा पर यात्रियों पर टोल टैक्स का बोझ बढ़ जाएगा। एनएचएआई ने टोल टैक्स बढ़ाने के लिए हरी झंडी दे दी है। एनएचएआई ने टोल में 10 रुपये से 55 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी। बीस किमी दायरे वालों को 40 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। टोल प्लाजा के बीस किमी दायरे में आने वाले क्षेत्र के लोगों के वाहनों के लिए मासिक पास की विशेष व्यवस्था है। पहले टोल प्लाजा पर इनका पास 275 रुपये में बनता था, जो अब 40 रुपये बढ़कर 315 रुपये हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button