
ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में हॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म ‘बैड बॉय’ के स्टार विल स्मिथ से थप्पड़ खाने के बाद क्रिस रॉक की किस्मत चमक गई है। दरअसल, क्रिस के अपकमिंग स्टैंड-अप शो के टिकट की सेल और प्राइस दोनों ही बढ़ गईं हैं। ऑनलाइन टिकटिंग मार्केटप्लेस टिकपिक ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने पिछले महीने से ज्यादा टिकट्स कल रात बेचे हैं।
यह देखें वीडियो
ब्रेकिंग: मोदी सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा! 3% बढ़ाया DA..
46 डॉलर की टिकट हुई 411 डॉलर की
टिकपिक ने पोस्ट में लिखा, ‘हमने क्रिस रॉक के शो के टिकट्स कल रात जितने सेल किए हैं, उतने पिछले पूरे महीने में नहीं किए।’ 18 मार्च को शो की सबसे सस्ती टिकट 46 डॉलर (3500 रुपए) की थी, जो अब बढ़कर 411 डॉलर (31,274 रुपए) हो गई है।
ब्रेकिंग धामपुर: जनता हुई परेशान! नहीं हो रहा है काम! बड़े-बड़े वादे फैल
We sold more tickets to see Chris Rock overnight than we did in the past month combined.
— TickPick (@TickPick) March 28, 2022
Chris Rock performs at Wilbur Theatre on Wednesday…
$46: Cheapest ticket sold on March 18th
$411: Cheapest ticket currently available
(Data via @TickPick)
— Kyle Zorn (@Kyle_Zorn) March 28, 2022
शो के लिए 30 शहरों में ट्रेवल करेंगे क्रिस
अमेरिकन मीडिया कंपनी वैराइटी के मुताबिक, क्रिस 30 मार्च से 1 अप्रैल के बीच बोस्टन के विलबर थिएटर में 6 शो में परफॉरमेंस देंगे। उसके बाद 2 अप्रैल से वे अपना ‘ईगो डेथ वर्ल्ड टूर’ शुरू करेंगे। रिपॉर्ट्स के अनुसार, बोस्टन शो के टिकट जल्दी बिक गए। क्रिस 30 शहरों में ट्रेवल करेंगे, जिसके लिए 38 डेट्स पहले से ही शेड्यूल कर दी गईं हैं। वो न्यूयॉर्क, डेनेवर, लॉस वेगास, सिएटल, ऑकलैंड, टोरंटो और शिकागो में परफॉर्मेंस देंगे। बोस्टन के बाद वे अटलांटिक सिटी जाएंगे और फिर 17 नवंबर को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में अपना टूर खत्म करेंगे।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: अब पुलिसकर्मियों को मिलेगी यह सुविधा! आदेश जारी
जहां थप्पड़ खाया, वहीं खत्म करेंगे टूर
क्रिस अपना टूर उसी थिएटर में खत्म करेंगे जहां ऑस्कर सेरेमनी में विल स्मिथ ने उन्हें थप्पड़ मारा था। कॉमेडियन क्रिस ने विल की पत्नी एक्ट्रेस जाडा पिंकेट स्मिथ से कहा था कि वह ‘जीआई जेन 2’ में काम कर सकती हैं। ‘जीआई जेन’ एक फीमेल सोल्जर की कहानी है, जिसके सर पर बाल नहीं होते।
बड़ी ख़बर दिल्ली: CM केजरीवाल के घर पर हमला! देखें..
विल ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी
विल स्मिथ ने फिल्म किंग रिचर्ड के लिए ऑस्कर 2022 में अपना पहला एकेडमी अवॉर्ड जीता। इसके कुछ देर पहले ही उन्होंने अपनी वाइफ जाडा का मजाक उड़ाने के लिए प्रेजेंटर क्रिस रॉक को थप्पड़ मारा था। अवॉर्ड जीतने के बाद विल ने अपनी स्पीच में एकेडमी और क्रिस दोनों से माफी मांगी। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर क्रिस से माफी के लिए एक लंबा पोस्ट भी लिखा…
एक हवाई सेवा ऐसी भी: दिल्ली से आए यात्रियों के लिए कराई गई ‘बारिश’
विल स्मिथ ने ऑस्कर सेरेमनी में क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद अब सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर माफी मांगी है। उन्होंने पोस्ट में कहा कि प्यार और दया की दुनिया में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। साथ ही विल ने एकेडमी, शो मेकर्स और सभी लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने हद पार की और वे गलत थे।
विल स्मिथ का माफीनामा
विल ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “हिंसा अपने सभी रूपों में जहरीली और विनाशकारी है। कल रात के एकेडमी अवॉर्ड्स में मेरा व्यवहार माफी के लायक नहीं है। मुझ पर मजाक उड़ाना, काम का एक हिस्सा है, लेकिन जाडा की मेडिकल कंडीशन के बारे में मजाक मैं सहन नहीं कर सका और मैंने इमोशनली रिएक्ट किया। मैं आपसे पब्लिकली माफी मांगना चाहता हूं, क्रिस। मैंने हद पार की और मैं गलत था।”
बिग ब्रेकिंग: CM धामी ने विधानसभा में पेश किया इतने हज़ार करोड़ का लेखानुदान!
विल ने पोस्ट में आगे लिखा, “मैं शर्मिंदा हूं और मेरे इस व्यवहार ने मेरी ऐसी इमेज बना दी है, जो मैं नहीं हूं। प्यार और दया की दुनिया में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। मैं एकेडमी, शो के मेकर्स, सभी उपस्थित लोगों और दुनिया भर में देख रहे सभी लोगों से माफी मांगना चाहूंगा। मैं विलियम्स फैमिली और मेरी किंग रिचर्ड फैमिली से माफी मांगना चाहता हूं। मुझे बेहद खेद है कि मेरे व्यवहार ने हम सभी की इस खूबसूरत जर्नी को खराब किया है।”
स्टेट न्यूज़ UK की ख़बर को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें…