ब्रेकिंग उत्तराखंड: भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपा ज्ञापन
क्षेत्र में आने जाने बाहरी लोगों से बहन-बेटियों को करना पड़ता है अपमानजनक स्थिति का सामना

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिन्दूखत्ता क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ व नशा माफियाओं पर तत्काल अंकुश लगाने की माँग को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। बिन्दूखत्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी शान्तनु पाराशर को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि बिन्दूखत्ता के हर गांव में अवैध शराब व नशे के अड्डे बन चुके हैं।
आज सोने-चांदी की कीमत में आई गिरावट! जानें क्या हैं लेटेस्ट रेट्स
लगभग हर गांव में अवैध नशा जैसे अवैध कच्ची शराब, स्मैक, गांजा, चरस, भांग, सुल्फा,आदि अवैध तरीके से प्रशासन के नाक तले खुले आम बिक रहा है और युवा पीढ़ी इस नशे की गिरफ्त में आकर अपना भविष्य बरबाद कर रही है।
ब्रेकिंग: 56 साल की उम्र में सलमान खान बने दुल्हा, पहली बार की शादी
इस मौके पर भाजपा मडंल अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार से महिलाओं का सामाजिक, पारिवारिक व आर्थिक जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है महिलाओं के लिये नशा एक सामाजिक बुराई ही नहीं अपितु एक पारिवारिक बुराई बनकर उनके जीवन के सुख-चैन को डस रहा है विशेष तौर पर निम्न तबके के परिवार के कमाऊ मुखिया की आय नशे की भेंट चढ़ रही है और महिलायें आर्थिक विपन्नता में परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं।
डोईवाला में सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत
क्षेत्र में आने जाने बाहरी लोगों से बहन-बेटियों को अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अवैध नशा कारोबारियों और माफियाओं के दबाव में स्थानीय प्रशासन इस ओर से आँख मूंद कर सो रखा है जिसके चलते अवैध नशे का कारोबार अपने चरम पर है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीध्र ही स्थानीय शासन-प्रशासन द्रारा क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार व नशा माफियाओं पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करते हुये अंकुश नहीं लगाया गया तो बिन्दूखत्तावासी उग्र जनान्दोलन छेड़ने पर बाध्य होगें जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इधर ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से बिन्दूखत्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी,दीपक सुयाल, धन सिंह गाडियां,आनन्द रावल,दीपक सिंह नेगी,राजू भट्ट,खिलाफ सिंह बसेड़ा,महेश चन्द्र फुलारा,त्रिलोक राणा ,भूपेंद्र पाठक सहित अनेक कार्यकर्तागण व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।