दुःखद/ उत्तराखंड: दो कारों की आमने-सामने हुई टक्कर! दंपति की मौत
दो बच्चों सहित दूसरी कार का चालक घायल। घायलों को सीएचसी किच्छा में भर्ती

रुद्रपुर से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: उत्तराखंड प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे और दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के किच्छा-नगला मार्ग पर दो कारों की आमने-सामने भिड़त हो गई। बताया जा रहा है कि टक्कर में कार सवार दंपति की मौत हो गयी। उनके दो बच्चों सहित दूसरी कार का चालक भी घायल हो गया। घायलों को सीएचसी किच्छा में भर्ती करवाया गया है।
ब्रेकिंग: खबर का असर! शिक्षा महानिदेशालय ने लिया वायरल वीडियो का संज्ञान
जवाहरनगर नगला निवासी अमित सक्सेना उर्फ शुभम पत्नी दीप्ति और उनके दो बच्चे कार से अपने चाचा की बरसी में बरेली जा रहे थे, तभी पंतनगर किच्छा रोड पर तीसरी मील के पास सामने से आ रही कार से उनकी भिड़ंत हो गयी। अमित सक्सेना की कार टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खाई में जा गिरी।
ब्रेकिंग: तो क्या हरदा को चुनाव में हराने के प्रयास में लगे थे कांग्रेस के ये नेता
हादसे में अमित सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गयी और उनका शव कार में ही फंस गया, जबकि दीप्ति उनके दो बच्चे और दूसरी कार का चालक राजीव (निवासी इज्जतनगर बरेली) घायल हो गया। आनन-फानन में घायलों को किच्छा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दीप्ति को भी मृत घोषित कर दिय। दोनों बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं, अमित सक्सेना के शव को पुलिस ने कार को काटकर बाहर निकाला गया है।