उत्तराखंड

बड़ी ख़बर : लालकुआं बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने की मांग में हजारों की संख्या में जनसैलाब सड़कों पर उमड़ा

लालकुआं बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने की मांग एवं अतिक्रमण की सूची से बाहर किए जाने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में जनसैलाब सड़कों पर उमड़ा जिसमें प्रदर्शन कर रहे लोगो ने राजस्व गांव बनाये जाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।

Big news: Thousands of people thronged the streets demanding that Lalkuan Bindukhatta be made a revenue village.

लालकुआं बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने की मांग में हजारों की संख्या में जनसैलाब सड़कों पर उमड़ा

रिपोर्टर, गौरव गुप्ता। लालकुआं

एंकर:- लालकुआं बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने की मांग एवं अतिक्रमण की सूची से बाहर किए जाने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में जनसैलाब सड़कों पर उमड़ा जिसमें प्रदर्शन कर रहे लोगो ने राजस्व गांव बनाये जाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।

उत्तराखंड : कमिश्नर रावत ने कसे अधिकारियों के पेंच! दी सख़्त चेतावनी

यहां बिन्दुखत्ता स्थित काररोड़ समीप जड़ सेक्टर स्कूल में एकत्रित हुए हजारों लोगों ने एक ही सुर में राज्य सरकार से जल्द से जल्द बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने जड़ सेक्टर से लालकुआ तहसील कार्यालय तक जुलुस निकाला जिसके बाद तहसील पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।

ब्रेकिंग : खेतों में JCB लगाकर खनन की चोरी! वन विभाग का दावा! होगी कार्रवाई

इस दौरान एक सभा का आयोजन भी किया गया जिसमें वक्ताओं ने कहा कि बिन्दूखत्ता के लोग पिछले लम्बे समय से निवास करते आ रहे हैं तथा बिन्दुखत्ता में अधिकतर निवास करने वाले पूर्व सैनिकों के परिवार है उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन वाली सरकार है फिर भी बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधि जनता को गुमराह कर रहे है तथा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा को बिन्दूखत्ता को राजस्व गांव की याद आती है उन्होंने कहा कि एक और राज्य सरकार बिन्दुखत्ता को अतिक्रमणकारी बताये हुए उसे उजाड़ने की साज़िश रच रही है तो वहीं दुसरी और भाजपा सरकार के नेता बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव बनाने के खोखले दावे कर रहे हैं जिनका सच जनता के सामने आ गया है।उन्होंने कहा कि अभी तो यहां अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा नहीं दिया गया तो बिन्दुखत्ता वासियों द्वारा और उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button