ब्रेकिंग: ऋतु खंडूड़ी विधानसभा अध्यक्ष के लिए करेंगी नामांकन
BREAKING: Ritu Khanduri to file nomination for Assembly Speaker

देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड में बीजेपी ने कोटद्वार विधायक और बीसी खंडूड़ी की बेटी ऋतु खंडूड़ी को बड़ी जिम्मेदारी दी है। ऋतु खंडूड़ी को उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है। उत्तराखंड में किस तरह महिलाओं की भाजपा सरकार बनाने में अहम भूमिका रही है।
ब्रेकिंग: धामी के सिर सजा मुख्यमंत्री का ताज! ली उत्तराखंड शपथ! Video
वैसे तो विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर अब तक सीनियर विधायकों को ही जिम्मेदारी दी जाती रही है। लेकिन, इस बार हाईकमान ने ऋतु खंडूड़ी को यह जिम्मेदारी है, जो बीजेपी के लिए एक बड़ा फैसला है। विधानसभा अध्यक्ष एक संवैधानिक पद होने के चलते इसमें जानकार विधायकों को ही जिम्मेदारी दी जाती है। एक पढ़ी-लिखी महिला विधायक होने के चलते बीजेपी ने ऋतु खंडूड़ी को यह मौका दिया है।
यह भी पढ़ें👉 बड़ी ख़बर: PM की सुरक्षा ने रोका राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का रास्ता
आज शाम चार बजे ऋतु खंडूड़ी विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन करेंग। आज और कल नामांकन का दिन है। 26 मार्च को चुनाव होगा , कांग्रेस ने नहीं कराया नामांकन तो निर्विरोध कर दिया घोषित कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि 28 मार्च से उत्तराखंड विधानसभा का सत्र आहूत किया जा सकता है। आज होने वाली कैबिनेट बैठक में इसको लेकर फैसला ले लिया जाएगा। वही इस विधानसभा सत्र के दौरान सरकार लेखानुदान पास।