उत्तराखंडराजनीतिविधानसभा चुनाव 2022

ब्रेकिंग: BJP के ‘ABC’ धामी कैबिनेट से बाहर! संकट में सियासी भविष्य

देहरादून: धामी मंत्रिमंडल में 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ तो ले ली, लेकिन मंत्रिमंडल में अभी भी तीन मंत्री के पद खाली है। हालांकि, इस बार धामी सरकार के शपथ ग्रहण में सबकी नजर उत्तराखंज भाजपा के दिग्गज ABC यानी की अरविंद पांडे, बंशीधर भगत और चुफाल को तलाशती रही, लेकिन धामी मंत्रिमंडल में इन्हें तवज्जो नहीं दिया गया। जिसके बाद से पार्टी से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में चर्चा है कि इनका सियासी भविष्य अब संकट में है।

बिग ब्रेकिंग किच्छा: यहां घर में दिखा वन्य जीव! परिवार में मचा हड़कंप

धामी सरकार के गठन के साथ ही पार्टी में क्षेत्रीय असंतुलन की बातें उठने लगी है। राज्य में 7 जिलों से किसी भी विधायक को मंत्री नहीं बनाए जाने पर भी राजनीतिक रूप से चर्चा हो रही है। वहीं, बिशन सिंह चुफाल मंत्रिमंडल से बाहर किए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।

बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड: सरकार बनते ही केंद्र ने राज्य को दी बड़ी सौगात

हालांकि, भाजपा संगठन ने बिगड़ती स्थिति को काबू करते हुए नेताओं को समझाने का प्रयास किया है, जिसके बाद किसी भी तरफ से अब नाराजगी के सुर नहीं सुनाई दे रहे हैं। इस सब के बावजूद क्षेत्रीय असंतुलन के मामले पर एक बार फिर बिशन सिंह चुफाल ने ऐसा बयान दिया है, जिसने भाजपा हाईकमान के निर्णय पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

धामी कैबिनेट की पहली बैठक जारी! BJP संगठन ने सौंपा पत्र

उत्तराखंड में भाजपा के 4 नेता इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं और इन्हीं को लेकर पार्टी में भी सबसे ज्यादा गॉसिप हो रही है, दरअसल मंत्रिमंडल से बाहर होने वाले इन चारों विधायकों के राजनीतिक भविष्य पर तरह-तरह की बातें की जा रही है। उधर, मौजूदा स्थितियों को देखकर ऐसा कम ही लगता है कि इन नेताओं को भविष्य में जल्द कोई नई और बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, बिशन सिंह चुफाल, बंशीधर भगत और अरविंद पांडे इन दिनों भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की जुबान पर हैं। ऐसा इसलिए कि इन चारों वरिष्ठ विधायकों को इस बार भाजपा ने मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी है। शायद यही कारण है कि इन सभी नेताओं के राजनीतिक भविष्य पर भी चर्चाएं हो रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button