
उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट : उत्तरकाशी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तरकाशी के बड़कोट में खाद्यान्न विभाग से बड़ा मामला सामने आया है। बड़कोट में चार ट्रक पहुंचे। इन चार ट्रकों में निम्न गुणवत्ता का चावल भरा हुआ पाया गया जिसे देख अचंभित हो गए। जी हां जो चावल ट्रक में पाया गया वह सड़े गले चावल है जिसके बाद एसडीएम ने जांच के आदेश दिए।
बताते चलें कि बड़कोट में पहुंचे चार ट्रकों में जो चावल पाया गया, वह निम्न गुणवत्ता का है। पहाड़ के करीब लोगों के स्वास्थ्य के साथ बड़ा खिलवाड़ हो रहा है। विकासनगर से बड़कोट आ रही गाड़ियों की भनक मीडिया को लगी। मीडिया द्वारा इसकी जानकारी बड़कोट तहसील प्रशासन को दी गई।
यह भी देखें वीडियो…
इस दौरान बड़कोट तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा और एसडीम बड़कोट ने नायब तहसीलदार को इस पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। नायब तहसीलदार ने स्थलीय निरीक्षण कर गाड़ियों की जांच कराई। एसडीएम ने दोषियों पर सख्त कार्यवाही की बात कही है। उन्होंने कहा कि यदि चावल में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दें कि एक ट्रक में लगभग चावल से भरे 280 कट्टे मौजूद हैं। बरहाल इस बाबत जांच के एसडीएम ने आदेश दे दिए हैं।
दरअसल उत्तरकाशी के यमुनाघाटी की गरीब जनता के साथ बड़ा खेल खेला जा रहा है , खाद्य आपूर्ति विभाग गरीब ब निचले तपके के लिए आ रहा सरकारी गोदाम में चावल खराब व सड़ा गला हुआ परोसा जा रहा है । शिकायत मिलने पर बड़कोट उपजिलाधिकारी शालनी नेगी ने प्रभारी तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित कर आपूर्ति विभाग के गोदाम पर छापा मारते हुए चार ट्रकों के सैम्पल लिये और ज्यादतर चावल के कट्टो पर पालिस लगा हुआ या सड़ा गला हुआ चावल नजर आया।
यह भी देखें वीडियो…
आपको बताते चले कि सीमान्त जनपद उत्तरकाशी के यमुनाघाटी में विकासनगर से सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों के लिए राशन आता है और खाद्य आपूर्ति विभाग विकासनगर यमुनाघाटी की गरीब जनता के साथ बड़ा खेल खेल रहा है।
स्थानीय उपभोक्ता रोबिन वर्मा कहते है कि खाद्य आपूर्ति विभाग आम जनता के साथ बड़ा धोखा कर रही है सड़ा गला चावल पब्लिक को दिया जा रहा है। गल्ला विक्रेता विकासनगर से ही सड़ा चावल आने की बात करते है और जबरन ग्रामीणों को सड़ा हुआ या रिजेक्ट चावल परोसा जा रहा है । उन्होने कहा कि सड़ा चावल मील से खरीदने वाले अधिकारी व कर्मचारी के खिलाप कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी बड़कोट से सड़ा गला चावल जनता को परोसने वाले जिम्मेदार अधिकारी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग है।
ब्रेकिंग: उत्तराखंड की नई कैबिनेट को लेकर आज बैठक! Video..
प्रभारी तहसीलदार धनीराम डंगवाल ने बताया कि शिकायत सही पाई गयी है , गोदाम के पास लगे चार बड़े ट्रकों में रखे चावल के कट्टो को देखा गया जिसमें सड़ा गला /खराब चावल कट्टो में भरा हुआ था ,सभी गाड़ियों से सैम्पलिंग की गयी है और घटिया चावल की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी महोदय को सौंपी जायेगी।