उत्तराखंडराजनीतिहल्ला बोल

ब्रेकिंग: शक्तिमान प्रकरण! बढ़ सकती हैं मंत्री गणेश जोशी की मुश्किलें

मसूरी: शक्तिमान पर हमले के बाद मौत मामले में कैबिनेट मंत्री व मसूरी विधायक गणेश जोशी की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। सीजेएम कोर्ट से बरी होने के आदेश को चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड हाई कोर्ट में चुनौती मिली है। आज हाई कोर्ट ने पूरे मामले की सुनवाई के बाद गणेश जोशी के साथ सरकार सचिव गृह अन्य आरोपियों को नोटिस जारी किया है और कोर्ट अब इस मामले में शीतकालीन अवकाश के बाद सुनवाई करेगा।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: दिल्ली में डटे मंत्री हरक ने आज इन दिग्गजों से की मुलाकात

शक्तिमान प्रकरण में निचली अदालत ने भले ही मंत्री गणेश जोशी को क्लीन चिट दे दी हो, लेकिन इस मामले ने चुनावों से ऐन जोशी की मुश्किलें बढ़ा दी है. हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए जोशी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. मामले में अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी. जोशी समेत सूबे के गृह सचिव और बाकी 3 आरोपियों से भी जवाब मांगा गया है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: यहां ड्यूटी के दौरान शराब पीकर चला रहा था वाहन! गिरफ्तार

गौरतलब है कि इससे पहले इस मामले में सितंबर 2021 में निचली अदालत ने जोशी को क्लीन चिट दे दी थी. साल 2016 में बजट सत्र के दौरान भाजपा ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ विधानसभा तक रैली निकाली थी. इस दौरान पुलिसकर्मियों व भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हुई थी.

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: IAS अधिकारी को धामी ने दी चुनाव से पहले बड़ी जिम्मेदारी! आदेश

भाजपा विधायक गणेश जोशी ने पुलिस की लाठी छीनकर उन्हीं पर बरसाने का आरोप लगा था. लाठी की कुछ चोटें पुलिस के घोड़े शक्तिमान को भी आई थीं, जिसके चलते वह घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में तीन महीने पहले जोशी को सीजेएम कोर्ट ने बरी कर दिया था. जिसके बाद सैनिक ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए सीजेएम कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है और जोशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें: मसूरी में पर्यटक को चाकू मारकर किया घायल

आपको बता दे कि 14 मार्च 2016 में विधानसभा घेराव के
दौरान पुलिस की लाठी से गणेश जोशी ने शक्तिमान घोड़े
पर हमला किया. जिसमे शक्तिमान घोड़ा घायल हो गया
और एक महीने बाद घोड़े की मौत हो गयी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button