उत्तराखंड

बड़ी खबर: वीडियो वायरल होने से आखिर क्यों परेशान हैं प्रदीप? जानें

देहरादून: अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया निवासी प्रदीप महरा आधी रात को नोएडा की सड़क पर दौड़ते हुए देश-विदेश में चर्चित हो गए। उनके पास इतने फोन कॉल आ रहे हैं और इंटरव्यू के लिए इतने लोग पहुंच रहे हैं कि प्रदीप इससे अब परेशान हो चुके हैं। उन्होंने मीडिया से गुजारिश की है कि अब उन्हें काम करने दिया जाए और उनकी दौड़ की प्रैक्टिस निर्वाध करने दी जाए। इधर उनके गांव की जो तस्वीरें सामने आई हैं उससे पता चलता है कि इस जोशीले नौजवान का बचपन कितनी गरीबी में बीता है।

ब्रेकिंग: हरदा ने मुख्यमंत्री बनने के फैसले पर दी यह बड़ी प्रतिक्रिया

इंटरनेट के इस युग में एक तरफ लोगों की तमन्ना होती है कि वो या उनका कोई कारनामा किसी तरह वायरल हो जाए, लेकिन उत्तराखंड का एक युवक ऐसा भी है, जिसे वायरल होना परेशान कर रहा है। अब 19 साल के इस लड़के की अपील यही है कि उसे फोन कॉल, मैसेज या इंटरव्यू के लिए बुलाकर परेशान न किया जाए, बल्कि लक्ष्य को हासिल करने में सभी सहयोग करें। असल में यह लड़का उत्तराखंड का प्रदीप मेहरा है, जो आर्मी जॉइन करने के लिए अपनी दिन रात की मेहनत और कठिन हालात में गुज़र बसर करने के संदर्भों में एक वायरल वीडियो से चर्चा में आ गया है।

बड़ी ख़बर उतत्तराखंड: पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी, जानें..

फिल्मकार और लेखक विनोद कापड़ी (Vinod Kapri) ने जबसे प्रदीप का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, तबसे प्रदीप सेलिब्रिटी जैसा बन गया। अचानक उसके पास प्रशंसकों के फोन और मीडिया से कवरेज के लिए पत्रकार पहुंचने लगे। कुछ मीडिया समूहों को इंटरव्यू दे चुका प्रदीप अब सबसे अपील कर रहा है कि उसे अब परेशान न किया जाए और अपने लक्ष्य में फोकस करने दिया जाए। कापड़ी ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें प्रदीप कह रहा है ‘मैंने चार कदम दौड़ लगा ली और मुझे लोग इतना उठा देंगे तो मैं अपने गोल पर फोकस नहीं कर सकूंगा।’

Breaking: धामी का बड़ा बयान! राजनैतिक हत्या करने का लगाया आरोप

प्रदीप उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है, जो नोएडा में अपने परिवार की ज़िम्मेदारियां और आर्मी में जाने के अपने लक्ष्य को पूरा करना चाहता है। प्रदीप के वीडियो के वायरल होते ही मीडिया से उसके इंटरव्यू के लिए कॉल्स तो आए ही, स्कूलों में इस वीडियो को दिखाया गया तो छात्र छात्राएं प्रेरित हुए. वीडियो देखकर छात्रों ने इसे प्रेरणास्पद बताया कि कार में बैठना तो दूर, कार चलती रही और प्रदीप दौड़ता रहा, यही उसका फोकस दर्शा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button