उत्तराखंड
उत्तराखंड में कई उप निरीक्षकों के ताबड़तोड़ ट्रांसफर! देखें सूची

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तबादले किए जा रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस महकमे में लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे कई दरोगाओ के ट्रांसफर किए गए हैं इस बाबत पुलिस उप महानिरीक्षक ने आदेश जारी कर दिए हैं देखें पूरी सूची
- उप निरीक्षक आशीष शर्मा को चौकी प्रभारी गोवर्धन खानपुर से चौकी प्रभारी काली नदी भगवानपुर भेजा गया
- उप निरीक्षक प्रवीण रावत को चौकी प्रभारी सप्त ऋषि कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी रेल कोतवाली ज्वालापुर भेजा गया
- उप निरीक्षक संजीत कंडरी को शाखा एसआईएस पुलिस कार्यालय से चौकी प्रभारी बाजार ज्वालापुर भेजा गया
- उपनिरीक्षक लोकपाल परमार को चौकी प्रभारी नारसन मंगलौर से चौकी प्रभारी लंढौरा मंगलौर भेजा गया
- उप निरीक्षक मनोज कुमार को कोतवाली लक्सर से चौकी प्रभारी कस्बा मंगलोर भेजा गया
- उप निरीक्षक कर्मवीर को कोतवाली मंगलौर से चौकी प्रभारी तेजू पुर भगवानपुर भेजा गया
- उप निरीक्षक उमेश कुमार को चौकी प्रभारी लंढोरा मंगलौर से प्रतीक्षास्त भेजा गया
- उप निरीक्षक नरेश गंगवार को चौकी प्रभारी सौत बी रुड़की से चौकी प्रभारी धनौरी थाना कलियर भेजा गया
- उपनिरीक्षक संजय नेगी को चौकी प्रभारी लखनौता झबरेड़ा से चौकी प्रभारी सौत बी रुड़की भेजा गया
- उप निरीक्षक विपिन कुमार को थाना खानपुर से चौकी प्रभारी लखनौता झबरेड़ा भेजा गया
- उपनिरीक्षक लक्ष्मी बिजल्वाल को चौकी प्रभारी धनौरी थाना कलियर से कोतवाली लक्सर भेजा गया
- उपनिरीक्षक बृजपाल को चौकी प्रभारी काली नदी भगवानपुर से कोतवाली मंगलौर भेजा गया।
पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक उत्तराखण्ड के पत्र संख्या जीजी-1-203/2021(3) दिनांक 26-10-2021 के
कम में आगामी विधान सभा निर्वाचन (2022) के परिपेक्ष्य में स्थानान्तरण की परिधि में आने वाले निम्नलिखित
उपनिरीक्षक ना0पु0 का स्थानान्तरण तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर किया जाता है.
- उप निरीक्षक शहजाद अली को चौकी प्रभारी कस्वा बाजार, मंगलौर क. उप निरीक्षक थाना सिडकुल
- उप निरीक्षक गजेन्द्र रावत को चौकी प्रभारी चण्डीघाट, श्यामपुर से चौकी प्रभारी शान्तरशाह, बहादराबाद
- उप निरीक्षक नवीन पुरोहित को चौकी प्रभारी शान्तरशाह, बहादराबाद चौकी प्रभारी चण्डीघाट, श्यामपुर
- उप निरीक्षक मनोज नौटियाल को चौकी प्रभारी भिक्कमपुर, लक्सर से चौकी प्रभारी अमानतगढ़. बुग्गावाला
- उप निरीक्षक मनोज ममगई को चौकी प्रभारी अमानतगढ़, बुग्गावाला चौकी प्रभारी भिक्कमपुर, लक्सर
- उप निरीक्षक नवीन चौहान को चौकी प्रभारी तेज्जुपर, भगवानपुर से चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर, खानपुर
- उप निरीक्षक अशोक रावत को चौकी प्रभारी सप्तऋषि, कोत० नगर
- उपनिरीक्षक दिलबर कण्डारी को चौकी प्रभारी रेल, कोत० ज्वालापुर चौकी प्रभारी तहसील, गंगनहर
- उप निरीक्षक भारू सिंह चौहान कोतवाली लड़की थाना सिडकुल
- उप निरीक्षक आनन्द मेहरा को चौकी प्रभारी बाजार ज्वालापुर से पुलिस कार्यालय
- उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान थाना कनखल थाना कलियर
- उप निरीक्षक अजय कृष्ण थाना कनखल थाना सिडकुल
- उपनिरीक्षक यशवीर सिंह नेगी थाना कनखल थाना खानपुर
- उप निरीक्षक लाल सिंह थाना कनखल कोतवाली रूडकी
- उप निरीक्षक अनिल बिन्जीला कोतवाली रूडकी
- उप निरीक्षक दीपक चौधरी थाना भगवानपुर
- उप निरीक्षक विकास रावत कोतवाली रानीपुर थाना खानपुर
- उप निरीक्षक नीरज मेहरा थाना कलियर थाना कनखल
- उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह कोतवाली रुडकी कोतवाली रानीपुर
- उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह पंवार कोतवाली रूडकी थाना पथरी
- उप निरीक्षक प्रकाश चन्द्र थाना पथरी थाना झबरेडा
- उप निरीक्षक उपेन्द्र सिंह थाना कनखल
- उप निरीक्षक कुलेन्द्र सिंह रावत कोतवाली मंगलौर थाना बुग्गावाला
- उप निरीक्षक प्रवीण सिंह बिष्ट कोतवाली ज्वालापुर
कोतवाली ज्वालापुर थाना बुग्गावाला - उप निरीक्षक राजकुमार थाना भगवानपुर से थाना खानपुर
- म०नि० लक्ष्मी मनोला कोतवाली नगर थाना सिडकुल