उत्तराखंडराजनीतिविधानसभा चुनाव 2022

तो क्या ये होगें उत्तराखंड के नए CM? लोगों की नब्ज टटोलने में हैं माहिर

उत्तराखंड की कमान सम्भालेंगे अनिल बलूनी! औपचारिक ऐलान कल शाम 5 बजे: सूत्र

उत्तराखंड में निर्वाचित चौथी विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च को खत्म हो रहा है लेकिन अभी 20 मार्च तक भी मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है तो वही विधानसभा ने अपने बाकी कार्यो में तेजी लाते हुए कल प्रोटेम स्पीकर और सदन के सदस्यों यानी विधायकों का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम तय किया है।

https://youtu.be/uAXaZsf6mYI

उत्तराखंड को मिलेगा नया मुख्यमंत्री

देहरादून: कल का दिन यानी सोमवार 21 मार्च 2022 उत्तराखंड की सियासत के लिए बेहद अहम रहने वाला है क्योंकि कल शाम 4:00 बजे देहरादून भाजपा मुख्यालय पर भाजपा विधायक दल के नेता यानी उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री की घोषणा की जाएगी।

उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री के रूप में अनिल बलूनी के नाम पर मुहर की अटकलों ने अब और जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। बता दें कि अभी तक उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद से मुख्यमंत्री के नाम का फैसला नहीं हो सका है। ऐसे में मुख्यमंत्री की दौड़ में पूर्व सीएम धामी, अनिल बलूनी, अजय भट्ट, सतपाल महाराज और धन सिंह रावत के नामों की चर्चा हो रही है।

वहीं, अनिल बलूनी उत्तराखंड से राज्यसभा और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी हैं। उन्होंने उत्तराखंड की जमीन से ही सियासत सीखी है। बलूनी को शांत स्वभाव के नेताओं में गिना जाता है। वह हर शब्द को नाप-तौल कर बोलने वाले व्यक्ति हैं। इस वजह से सामने वाले को कभी पता नहीं चलता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है?

दरअसल, एक समय अनिल बलूनी पत्रकार हुआ करते थे और आज वह पीएम मोदी और अमित शाह के करीबियों में गिने जाते हैं। पार्टी में उनकी अच्छी पकड़ है। कहा जाता है कि अनिल उत्तराखंड के लोगों की नब्ज टटोलने में माहिर हैं।

आपको बता दें कि अब तक मुख्यमंत्री की रेस में कार्यकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम सबसे आगे है तो वही सियासी गलियारों में चर्चा गर्म है कि पार्टी इस बार ब्राह्मण चेहरे पर भी दांव खेल सकती है और अनिल बलूनी को भी मुख्यमंत्री बना सकती है तो ऐसे में अब मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए पुष्कर सिंह धामी और अनिल बलूनी का नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में है

तो वही भाजपा के मामले में अनुमान लगाना हमेशा गलत ही साबित होता है क्योंकि पार्टी ने हर बार अपने फैसले से सबको चौंकाया है। ऐसे में कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी और कल श्याम 4:00 बजे सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

कल होने वाली भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में सांसदों को भी बुलाया गया उत्तराखंड के पाँचों लोकसभा और दो राज्यसभा सांसद विधानमंडल दल की बैठक में शामिल होंगे।
दोपहर दो बजे पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी देहरादून पहुँचेंगे ।

वहीं दूसरी तरफ कल सोमवार को सुबह 10:00 बजे प्रोटेम स्पीकर बनाए गए बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत राज भवन में शपथ ग्रहण करेंगे और उसके बाद तकरीबन 11:00 बजे वह देहरादून विधानसभा भवन में जीत कर आए सभी विधायकों को शपथ दिलवाएंगेप्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेने के बाद बंशीधर भगत करीब 11:00 बजे विधानसभा पहुंचेंगे जहां नवनिर्वाचित सभी विधायकों को विधायक पद की शपथ दिलाएंगे।

हालांकि यह शपथ समारोह मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान से पहले ही सभी विधायकों को दिलाया जा रहा है। इसके लिए विधानसभा और सचिवालय में तैयारियां शुरू कर दी गई है। चर्चा है कि भाजपा के विधायक मंडल दल की बैठक होने से पहले ही सभी विधायकों को शपथ दिला दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button