ब्रेकिंग: CM की घोषणा के और कितने दिन? क्या यह बनेंगे CM?
मुख्यमंत्री की घोषणा के और कितने दिन,क्या सीएम बनेंगे निशंक,पुष्कर धामी या धन सिंह?..

रिपोर्ट:भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड की आज की सबसे बड़ी खबर है कि उत्तराखण्ड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?यह लगभग तय हो गया है। वंही सूत्रों की माने तो उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत बनने जा रहे हैं। बस औपचारिकता बाकी बची है जिसकी जल्द घोषणा भी हो सकती है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी की भी पहली पसंद डॉ धन सिंह रावत ही हैं और आरएसएस की भी सहमति इस नाम पर है,इसलिये प्रधानमन्त्री मोदी ने उनके नाम पर मोहर लगा दी है ,जिसके बाद उनका उत्तराखण्ड का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है।
उत्तराखण्ड के बारहवें मुख्यमन्त्री के रूप में श्रीनगर विधायक डॉ धन सिंह रावत का दावा सबसे मजबूत कई वजहों से हुआ। जिसमें डॉ धन सिंह द्वारा लम्बे समय से राष्ट्रीय स्वयं संघ और पार्टी की सेवा किया जाना प्रमुख कारण है,उनके द्वारा कड़े मुक़ाबले में काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को हराकर एक तरह से काँग्रेस की पूरी तरह से कमर तोड़ना भी उनके पक्ष में गया है।
इस सीट पर काँग्रेस ने अपनी पूरी शक्ति झोंक रखी थी,बावजूद इसके डॉ धन सिंह रावत ने काँटे के मुकाबले में जीत दर्ज कर काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को विपक्षी दल के नेता के रूप में भी विधानसभा में दाख़िल होने से रोककर काँग्रेस की हालत और पतली कर दी है,क्योंकि उधर लालकुँआ से चुनाव हारकर पूर्व मुख्यमन्त्री हरीश रावत भी अब विधानसभा सदन में नहीं दिखायी देंगे!श्रीनगर विधानसभा में डॉ धन सिंह रावत द्वारा किये गये। रिकॉर्ड तोड़ जनहित के कामों की प्रदेश की किसी अन्य विधानसभा में मुक़ाबला भी नहीं है।