उत्तराखंडमौसम

उत्तराखंड: मौसम पूर्वानुमान! इन जिलों में बारिश, शीतलहर और कोहरे का अलर्ट

Uttarakhand: Weather Forecast! Rain, cold wave and fog alert in these districts

Uttarakhand: Weather Forecast! Rain, cold wave and fog alert in these districts

देहरादून/- मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है ।मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले घंटों में राज्य के उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों के कुछ स्थानों में दिवस की स्थिति बनी रहेगी तथा उधमसिंह नगर एवं हरिद्वार जनपद के कुछ भागों में घने से उधला कोहरा छाए रहने की संभावना है।

Breaking: अभी-अभी दिल्ली NCR क्षेत्र में महसूस किए भूकंप के झटके

मौसम पूर्वानुमान में लोगों को सतर्कता बरतने की बात कही गई है। मौसम विभाग ने 12 जनवरी तक जारी मौसम पूर्वानुमान में राज्य के पर्वतीय जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा तथा बर्फबारी होने के साथ-साथ राज्य के मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है।

CM धामी ने जोशीमठ में प्रभावितों से मिलकर दिलाया हर सम्भव मदद का भरोसा

पहाड़ों में उत्तरकाशी.चमोली. पिथौरागढ़. जनपदों के साथ रुद्रप्रयाग. देहरादून. टिहरी. बागेश्वर. जनपदों में बहुत हल्की से हल्की बरसात होने के बाद अब मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं बरसात होने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button