लालकुआं: होली के अवसर पर आंचल दुग्ध संघ ने बढ़ाएं दाम

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट :- नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. लालकुआं कि प्रबंध कमेटी की समीक्षा बैठक में दुग्ध कार्यकलापों की समीक्षा करते हुए। वर्तमान में बढते दुग्ध मूल्य लागत के चलते 17 मार्च से ग्राम स्तर पर दूध उत्पादकों से खरीदे गए दुग्ध में प्रतिलीटर ₹2 बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही पर्यटन सीजन को देखते हुए बाजार में लस्सी व आइसक्रीम को भी जल्द उतारने की तैयारी चल रही है।
वही दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि हम अपनी तरफ से पूर्णता प्रयासरत हैं कि हम अपने उपभोक्ताओं को अत्यधिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करा सके साथ ही दुग्ध संघ के अंतर्गत स्वरोजगार को भी बढ़ावा दे सकें। साथ ही राजेन्द्र सिंह चौहान सामान्य प्रबंधक ने कहा कि हर तरह से हम दुग्ध संघ को और भी ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहे हैं साथी पर्यटन सीजन को देखते हुए और भी दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।