उत्तराखंड से CM बनने को लेकर इस वक्त की बड़ी ख़बर! देखिए Video
CM की रेस में ये नाम शामिल: पुष्कर सिंह धामी, धन सिंह रावत, सतपाल महाराज

उत्तराखंड में अगला मुख्यमंत्री चुनने को लेकर बीजेपी में मंथन का दौर जारी है। बीजेपी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, पार्टी नेतृत्व के सामने नए सीएम के चयन को लेकर फिलहाल तीन विकल्प हैं। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी का एक धड़ा पुष्कर सिंह धामी को ही दोबारा मुख्यमंत्री बनाने की हिमायत कर रहा है। वहीं दूसरा विकल्प पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों में से ही किसी एक को मुख्यमंत्री बनाने का है।
इसके अलावा एक तीसरा विकल्प विधायकों से नहीं बल्कि किसी सांसद को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी देने पर मंथन चल रहा है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री चयन के दौरान 2024 के लोकसभा चुनावों को भी ध्यान में रखा जाना है। इस बीच बीजेपी के बड़े नेताओं की दिल्ली की दौड़ भी शुरू हो चुकी है. शनिवार को सबसे पहले कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज दिल्ली पहुंचे। इसके बाद देर शाम कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी दिल्ली पहुंच गए।
सूत्रों के अनुसार दोनों की दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात हुई है। वहीं केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने राष्ट्रीय महासचिव-संगठन बीएल संतोष से मुलाकात की। खबर है कि उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष मदन कौशिक भी रविवार को दिल्ली रवाना हो सकते हैं।
यह भी देखें वीडियो…
बता दें कि राज्य में भाजपा ने 47 विधायकों के साथ सत्ता में वापसी की है, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हार जाने की वजह से अब नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर मंथन किया जा रहा है। उधर, रुड़की और गंगोलीहाट के बीजेपी विधायकों ने भी धामी को सीएम बनाने पर उनके लिए सीट खाली करने की बात कही है। अब तक सात विधायक धामी को सीट ऑफर कर चुके हैं।
वहीं बीजेपी नेताओं का कहना है कि उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री को लेकर फैसले में अभी वक्त लग सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह फिलहाल गुजरात के दौरे पर हैं। उनके दिल्ली लौटने पर राज्य के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय उन्हें राज्य के चुनाव परिणामों को लेकर रिपोर्ट देंगे। उसके बाद ही मुख्यमंत्री के नाम पर कोई निर्णय लिया जाएगा।