Update: UP, उत्तराखंड में भाजपा पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर

उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट
उत्तराखंड विधानसभा के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को मिला बहुमत मिल गया है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणामों से शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल गया है. समाचार लिखे जाने तक भारतीय जनता पार्टी 36, कांग्रेस 26 सीट पर आगे है. शुरुआती रुझानों में दोनों दलों के बीच 10 सीट का अंतर है. बता दें गुरुवार को राज्य में 70 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई।
वहीं रुझानों पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि चुनाव परिणाम के एक नई सुबह और उस सुबह के लिए कांग्रेस तैयार है. सरकान आने पर सीएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष का आशीर्वाद होगा उसके साथ हम होंगे।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव मतगणना
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर
पुरोला तीन राउंड तक
Bjp : 5326
कांग्रेस : 7165
कॉंग्रेस : 1839 वोट से आगे
हरिद्वार
देहरदून- उत्तराखंड में मतगणना 10:25 बजे से शुरू
70 सीटों का आया रुझान जैसा कि पहले से कहा जा रहा है ठीक उसी तर्ज पर आज उत्तराखंड में चुनावी नतीजे सामने आ रहे हैं। भाजपा 43 जबकि कांग्रेस 23 सीट पर आगे है 4 पर अन्य आगे
कर्णप्रयाग से कांग्रेस
झबरेड़ा से कांग्रेस
पुरोला से कांग्रेस आगे
घनसाली से बीजेपी आगे
रुद्रपुर से बीजेपी आगे
रुद्रप्रयाग से बीजेपी आगे
पिथौरागढ़ से कांग्रेस आगे
मसूरी से बीजेपी आगे
बीएचईएल रानीपुर से बीजेपी आगे
पौड़ी से बीजेपी आगे
कपकोट से कांग्रेस
बागेश्वर से बीजेपी आगे
बद्रीनाथ से बीजेपी आगे
हरिद्वार ग्रामीण से बीजेपी आगे
थराली से बीजेपी आगे
देवप्रयाग से कांग्रेस आगे
रुड़की से कांग्रेस आगे
जागेश्वर से बीजेपी आगे
देहरादून केंट बीजेपी आगे
धारचूला कांग्रेस आगे
सहसपुर से कांग्रेस
रामनगर से कांग्रेस आगे
लाल कुआं से बीजेपी आगे
यमुनोत्री से निर्दलीय
गंगोत्री से कांग्रेस आगे
चकराता से कांग्रेस आगे
गंगोलीहाट से बीजेपी आगे
सोमेश्वर से बीजेपी आगे
नैनीताल से बीजेपी आगे
डोईवाला से बीजेपी आगे
लक्सर से बीएसपी आगे
काशीपुर से कांग्रेस
नानकमत्ता से कांग्रेस
कालाढूंगी से कांग्रेस
धर्मपुर से बीजेपी
राजपुर रोड से बीजेपी
खटीमा से बीजेपी
किच्छा से कांग्रेस आगे
जसपुर से बीजेपी
रानीखेत से बीजेपी
लोहाघाट से कांग्रेस आगे
हल्द्वानी से बीजेपी
सितारगंज से बीजेपी
यम्केश्वर से बीजेपी
लैंसडाउन से बीजेपी
चौबटाखाल से बीजेपी आगे
रायपुर सीट से बीजेपी आगे
कोटद्वार से बीजेपी आगे
खानपुर विधानसभा में निर्दलीय आगे
केदारनाथ से बीजेपी आगे
हरिद्वार से बीजेपी
भगवानपुर से कांग्रेस
पिरान कलियर से कांग्रेस
मंगलौर से बीएसपी
नरेंद्र नगर से कांग्रेस
ऋषिकेश से बीजेपी आगे
ज्वालापुर से बीजेपी
द्वाराहाट बीजेपी
सल्ट बीजेपी
श्रीनगर से कांग्रेस
डीडीहाट से निर्दलीय
चंपावत से बीजेपी
बाजपुर से बीजेपी
टिहरी से उजपा
प्रताप नगर बीजेपी
गदरपुर से बीजेपी
अल्मोड़ा से बीजेपी
भीमताल से बीजेपी
लालकुआ अपडेट।
चौथे राउंड में भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट आगे
मिले टोटल वोट
10854
काग्रेंस के हरीश रावत 7347 वोट से पीछे
हरीश रावत को मिले 10507 टोटल वोट ।