ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में प्रसिद्ध एंकर और पॉडकास्टर तुषार कौशिक की कार्यशाला में छात्रों ने सीखी एंकरिंग की कला

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में प्रसिद्ध एंकर और पॉडकास्टर तुषार कौशिक की कार्यशाला में छात्रों ने सीखी एंकरिंग की कला
हल्द्वानी। रिपोर्टर गौरव गुप्ता
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी के मीडिया और जनसंचार विभाग द्वारा एक कार्यशाला आयोजित की गई।जहां प्रसिद्ध टीवी एंकर और पॉडकास्टर तुषार कौशिक द्वारा एंकरिंग की कला पर केंद्रित चर्चा हुई, जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। आपको बता दे तुषार इंडिया न्यूज, न्यूज नेशन जैसे प्रसिद्ध चैनल का हिस्सा रह चुके हैं।
कार्यशाला में तुषार ने छात्रों को एंकरिंग के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया, जिसमें आवाज का संयम, बॉडी लैंग्वेज, आत्मविश्वास और प्रस्तुति कौशल शामिल हैं। छात्रों को टेलीप्रॉम्प्टर का उपयोग करने का भी मौका मिला, जिससे उन्हें वास्तविक जीवन के प्रसारण के अनुभव का एहसास हुआ। कार्यशाला के दौरान छात्रों को स्वयं एंकरिंग और रिपोर्टिंग करने का भी मौका दिया गया, जिससे उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ।
इस इंटरैक्टिव सत्र में छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने सवाल पूछे। तुषार ने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया और उन्हें प्रोत्साहित किया।
कार्यशाला में भाग लेने वाले स्कूलों के नाम:
हिमालय विद्या मंदिर, तींमणि
इंद्रा एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हलदूचौर
आचार्य रविंद्र पब्लिक स्कूल, लालकुआं, नैनीताल
जीआईसी डावलिया, हलदूचौर
चिल्ड्रेन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हलदूचौर, हल्द्वानी
सेंट लामार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नगला
हट कालिका इंटर कॉलेज
दानू इंटर कॉलेज, इंद्रानगर
होली ट्रिनिटी, लालकुआं
अटल उत्कृष्ट जीआईसी, हलदूचौर
एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हलदूचौर
कार्यशाला के अंत में, तुषार ने छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के डीन एकेडमिक्स, डॉ. एम.सी. लोहानी ने कहा, “हम इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन करते रहेंगे ताकि छात्रों को व्यावहारिक अनुभव मिले और उन्हें अपने करियर में सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया जा सके।”