बिग ब्रेकिंग: डोईवाला सीट पर BJP को बढ़त! देखें आपके जिले में कौन?

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 14 फरवरी को संपन्न हो चुके हैं तो वहीं आज मतगणना का दिन है डोईवाला में मतगणना जारी है जहां मतगणना मैं आए नतीजों के अनुसार भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है।
देहरदून- उत्तराखंड में मतगणना 9:40 बजे के ताजे आंकड़े
68 सीटों का आया रुझान जैसा कि पहले से कहा जा रहा है ठीक उसी तर्ज पर आज उत्तराखंड में चुनावी नतीजे सामने आ रहे हैं। आधा घंटे की मतगणना के बाद राज्य में भाजपा कांग्रेस में बराबर वाली स्थिति बनी हुई है। कभी केवल पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है। आधा घंटे की गिनती में भाजपा 42 जबकि कांग्रेस 24 सीट पर आगे है 2 पर अन्य आगे
देहरादून के विकासनगर से कांग्रेस आगे
पुरोला से बीजेपी आगे
घनसाली से बीजेपी आगे
रुद्रपुर से कांग्रेस आगे
रुद्रप्रयाग से बीजेपी आगे
पिथौरागढ़ से कांग्रेस आगे
मसूरी से बीजेपी आगे
बीएचईएल रानीपुर से बीजेपी आगे
पौड़ी से बीजेपी आगे
कपकोट से कांग्रेस
बागेश्वर से बीजेपी आगे
बद्रीनाथ से कांग्रेस आगे
रुड़की से कांग्रेस आगे
जागेश्वर से कांग्रेस आगे
देहरादून केंट बीजेपी आगे
धारचूला कांग्रेस आगे
सहसपुर से कांग्रेस
रामनगर से कांग्रेस आगे
लाल कुआं से कांग्रेस पीछे
यमुनोत्री से निर्दलीय
गंगोत्री से कांग्रेस आगे
चकराता से कांग्रेस आगे
गंगोलीहाट से बीजेपी आगे
सोमेश्वर से बीजेपी आगे
नैनीताल से बीजेपी आगे
डोईवाला से बीजेपी आगे
लक्सर से बीएसपी आगे
काशीपुर से कांग्रेस
नानकमत्ता से कांग्रेस
कालाढूंगी से कांग्रेस
धर्मपुर से बीजेपी
राजपुर रोड से बीजेपी
खटीमा से बीजेपी पीछे
किच्छा से कांग्रेस आगे
जसपुर से कांग्रेस
रानीखेत से बीजेपी
हल्द्वानी से बीजेपी
सितारगंज से बीजेपी
यम्केश्वर से बीजेपी
लैंसडाउन से से बीजेपी
उत्तराखंड की 42 सीटों में अभी बीजेपी आगे
उत्तराखंड की 24 सीटों में कांग्रेस आगे
2 अन्य