
नई दिल्ली: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले 16 से 18 अक्टूबर तक तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में होंगे। ये दौरा चुनाव के लिहाज़ से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसमें गृहमंत्री सरकारी कार्यक्रमों में तो भाग लेंगे। साथ साथ पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके चुनावी तैयारियों का जायज़ा लेंगे।
गृहमंत्री के दौरे से पहले पार्टी ने अपना 20 सूत्रीय कार्यक्रम तैयार किया है। इसको लेकर गृहमंत्री के साथ गहन मंथन किया जाएगा और रोडमैप तैयार किया जाएगा। उत्तराखंड चुनाव से पहले गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पार्टी लगातार तैयारियां कर रही है।
गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले बीजेपी ने उत्तराखंड में संगठन को मज़बूत करने के लिए 20 सूत्रीय कार्यक्रम तैयार किया है। इन कार्यक्रमों को चरणबद्ध तरीके से नवंबर तक पूरा किया जाएगा। गृहमंत्री उत्तराखंड दौरे पर इसकी रूपरेखा की समीक्षा कर पार्टी पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा जाएगा।