Breaking उत्तराखंड: भावना पांडे ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप
Breaking Uttarakhand: Bhavna Pandey made serious allegations against BJP

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : जनता केबिनेट पार्टी की मुखिया भावना पांडे ने चुनाव आयोग से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में तत्काल प्रभाव से बैलट पेपर उपलब्ध कराए जाएं जिससे सरकारी महकमे के अधिकारी अपने मतदान का प्रयोग कर सकें।
लालकुआ पहुंची जनता कैबिनेट पार्टी कि मुखिया भावना पाडे ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा चुनाव में पूरी तरह हार रही है। जिसकी बौखलाहट साफ देखी जा रही है उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम को आने में मात्र एक दिन बचा है ऐसे में चुनाव ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मचारियों को बैलेट पेपर उपलब्ध नहीं करायें गये है जो किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: जानिए मतगणना की पूरी ABCD
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनाने के लिए खरीद-फरोख्त करना चाहती है जिसके चलते भाजपा के प्रभारी उत्तराखंड पहुंचे हैं उन्होंने कहा कि भाजपा निर्दलीयों प्रत्याशियों को भी फोन कर रही है। उन्होंने कहा कि हम किसी तरह की खरीद-फरोख्त नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी महकमे के अधिकारी कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना चाहते हैं और इसी के चलते भाजपा प्रदेश में बैलट पेपर उपलब्ध नहीं करने दे रही हैं।
ब्रेकिंग: होली अवकाश को लेकर DM का बड़ा फैसला! देखें आदेश
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस 42 सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाने जा रही है और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ही काग्रेंस के मुख्यमंत्री ही होगे उन्होंने कहा कि लालकुआ मॉडल विधानसभा होगी उन्होंने कहा कि हरीश रावत के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश में चौमुखी विकास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा इस चुनाव में बुरी तरह हार का सामना करेगी।