किसका होगा विजय तिलक! जानें क्या बोले Exit Poll पर CM धामी
जानें क्या बोले Exit Poll पर CM धामी..जानें क्या कहता है Exit Poll

देहरादून: Uttarakhand के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं। इन आंकड़ों के हिसाब से बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस सरकार बनाने के करीब तो खुद की बदौलत पहुंच सकती है लेकिन सरकार बनाने के लिए उसे किसी ना किसी का साथ लेने की जरूरत होगी। आइए एक नजर डालते हैं उत्तराखंड के एग्जिट पोल पर.. देखिए कहां किसे कितनी सीटें मिलने के आसार हैं…?
देखिए Video …
ब्रेकिंग: नाबालिक से रेप के आरोपी को सतपुली पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के असल नतीजे 10 मार्च को आने हैं। लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के अनुमान आ गए हैं। तमाम एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी को 36 से 45 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। जिस पर सीएम धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में एक बार फिर बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: कांग्रेस ने दिपेन्द्र हुड्डा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि 10 मार्च को जब असल चुनाव नतीजें आएंगे तो सीटें एग्जिट पोल के अनुमान से भी ज्यादा आएंगी। इसके साथ ही सीएम धामी ने भरोसा जताया है कि बीजेपी एक बार फिर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी। सीटें अनुमान से ज्यादा आएंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में विकास कार्य हुए हैं। ऐसे में विश्वास है कि उत्तराखंड की जनता ने ये काम देखकर बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है।
बिग ब्रेकिंग: कांग्रेस अलर्ट! यह दिग्गज पहुंच रहे उत्तराखंड
एबीपी के एग्जिट पोल में उत्तराखंड में किसी भी पार्टी या गठबंधन को साफ बहुमत मिलता दिखाई नहीं दे रहा। बीजेपी बहुमत से दूर है तो कांग्रेस भले ही बीजेपी से आगे दिखाई दे रही मगर अपनी बदौलत सरकार बनाने की स्थिति में वो भी दिखाई नहीं दे रही। ऐसे में आम आदमी पार्टी यहां एंट्री करती हुई नजर आ रही है और हो ना हो वो किंग मेकर की भूमिका में भी आ सकती है। एबीपी के एग्जिट पोल के आखिरी आंकड़े उत्तराखंड में त्रिशंकु स्थिति दिखा रहे हैं।
उत्तराखंड में त्रिशकु
कुल सीटें-70
बीजेपी- 26-32
कांग्रेस- 32-38
AAP- 0-2
अन्य- 3-7
इस तरह के आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस सरकार बनाने के करीब तो खुद की बदौलत पहुंच सकती है लेकिन सरकार बनाने के लिए उसे किसी ना किसी का साथ लेने की जरूरत होगी। अगर वोट प्रतिशत के आंकड़े देखें तो बीजेपी वोट प्रतिशत में कांग्रेस से आगे जरूर है लेकिन पिछले बार के अपने प्रदर्शन से काफी कम है।
उत्तराखंड में वोट प्रतिशत
बीजेपी-41%
कांग्रेस- 39%
AAP- 9%
अन्य- 11%
प्रतिशत के मामले में बीजेपी का ये प्रदर्शन पिछले विधानसभा चुनाव से काफी कम जरूर है लेकिन कांग्रेस से आगे है इससे इतना तो साफ हो रहा है कि तीन तीन मुख्यमंत्री बदलने के बाद भी बीजेपी एंटी इंकबेंसी को खत्म कर पाने में नाकाम रही।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के पूर्वानुमान
सर्वे एजेंसी | भाजपा+ | कांग्रेस+ | आप | अन्य |
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया | 41 | 25 | 00 | 04 |
एबीपी – सी वोटर्स | 26-32 | 32-38 | 00-02 | 03-07 |
पी-मार्क | 35-39 | 28-34 | 00-03 | 00-03 |
चाणक्य | 43 | 24 | 00 | 03 |