उत्तर प्रदेशराजनीतिविधानसभा चुनाव 2022

UP Exit Poll: जानिए क्या कहते हैं आंकड़े..? किसकी बन रही सरकार.?

UP समेत 5 राज्यों में किसका लहराएगा परचम..?

यूपी चुनाव 2022 के नतीजे : उत्‍तर प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी? इस सवाल का जवाब 10 मार्च को मिलेगा। यूपी की सभी 403 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम (UP Election Result) 10 मार्च 2022 को घोषित किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आए तमाम एग्जिट पोल्स (Exit Polls) का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है तो समाजवादी पार्टी (सपा) को एक बार फिर विपक्ष में बैठना पड़ेगा। इस बीच नजरें मैनपुरी की करहल सीट पर भी है जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ मोदी सरकार के मंत्री एसपी सिंह बघेल को उतारा गया गया था।

यूपी में विधानसभा चुनाव के सातों चरण की मतदान प्रक्रिया समाप्त हो गई है। अब बस 10 मार्च का इंतजार है जब सारी तस्वीर साफ हो जाएगी कि इस बार जनता ने देश के सबसे बडे राज्य की सत्ता पर किसे बैठाया है। वैसे इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़े जो कहानी बयां कर रहे हैं उससे तो ये लगता है कि यूपी में एक बार फिर कमल खिल सकता है।

ज्‍यादातर एग्जिट पोल तो उत्‍तर प्रदेश में फिर से योगी आदित्‍यनाथ की सरकार (Yogi Adityanath Govt In UP) बनने का दावा कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी गठबंधन (SP Aliiance) सत्‍ता से दूर रहेगा, ऐसी भविष्‍यवाणी है। यूपी चुनाव के नतीजों में बसपा और कांग्रेस की स्थिति डांवाडोल रहने का ही अनुमान है। हालांकि, बीजेपी को छोड़कर और किसी राजनीतिक दल एग्जिट पोल के आंकड़ों पर विश्‍वास नहीं दिखा रहा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि ‘हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि चुनाव के नतीजे क्या रहते हैं… हमने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया है।’

यूपी के एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि गोरखपुर सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े चेहरे और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जीत मिल सकती है। वहीं, करहल से समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी चुनाव में जीत दर्ज करते दिख रहे हैं। आइए जानते हैं एग्जिट पोल के नतीजों में वीआईपी सीटों का क्या हाल रहा है।

हालांकि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने दावा किया था कि इस बार यूपी में वे 300 सीटों पर जीत हासिल करेंगे लेकिन उनका ये दावा एग्जिट पोल के आंकड़ों में हवाहवाई साबित हो रहा है चलिए यहां जानते हैं एग्जिट पोल के आंकड़ो के मुताबिक सपा का क्या हाल होगा?

एबीपी न्यूज़ की तरफ से ABP Cvoter Exit Poll के आंकड़े सामने आ गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में 403 सीटों में से बीजेपी को 228-244, समाजवादी पार्टी को 132-148, बीएसपी को 13 से 21 सीटें, कांग्रेस को 4 से 8 और अन्य को 2 से 6 सीटें मिलने जा रही हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में पहले चरण में बीजेपी को 28-32 सीटें, कांग्रेस को 22-28 सीटें, बीएसपी को 2-4 सीटें, समाजवादी पार्टी को 23-27 सीटें आ सकती हैं। यानी समाजवादी पार्टी का हाल बिगड़ा हुआ लग रहा है।

एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, दूसरे चरण में बीजेपी को 23 से 27 सीटें, समाजवादी पार्टी गठबंधन को 26 से 30 सीटें मिल सकती हैं।

यूपी में तीसरे चरण में बीजेपी को 38-42 सीटें, कांग्रेस को 0-1 सीटें, बीएसपी को 0-2 सीटें, समाजवादी पार्टी को 16-20 सीटें आ सकती हैं।

एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक चौथे चरण में बीजेपी को 41 से 45 सीटें, समाजवादी पार्टी को 12 से 16 सीटें।

एग्जिट पोल के अनुसार छठें चरण में बीजेपी को 28 से 32 सपा को 18-22 सीट मिल सकती है।

एग्जिट पोल आने के बाद भी समाजवादी पार्टी अपनी सीटों को लेकर कॉन्फिडेंस में है। अखिलेश यादव ने कहा है कि 10 मार्च को नतीजे अलग होंगे, हम सरकार बना रहे हैं।

आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।लेकिन इनसे पहले Exit polls के नतीजे आ गए हैं। विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए गए इन सर्वे को सोमवार शाम को जारी किया गया। यूपी चुनाव की बात करें, तो सभी एग्जिट पोल एक बार फिर बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार की ओर इशारा कर रहे हैं। जबकि पंजाब में इस बार बड़ा उलटफेर नजर आ रहा है।

आईए जानते हैं Poll of Exit polls

UP Election Exit polls

– हम आपको 5 बड़ी सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल के बारे में बता रहे हैं. यूपी की बात करें तो इंडिया टुडे-एक्सेस माय इंडिया के सर्वे में बीजेपी को 288-326 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि सपा 71-101 पर सिमटती नजर आ रही है। बसपा को 3-9 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को 1-3 सीटें मिल सकती हैं।
– सी वोटर के मुताबिक- बीजेपी को 228-244, कांग्रेस को 132-148 सीटें, कांग्रेस 4-8 और अन्य को 2-6 से सीटें मिलने का अनुमान है।
– टुडेज चाणक्य के मुताबिक, बीजेपी को 294 सीटें, सपा को 105 सीटें, बसपा को 2 सीटें, कांग्रेस को 1 और अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान है।
– जन की बात के मुताबिक, बीजेपी को 222 से 260 सीटें, सपा को 135-165 सीटें, बसपा को 4-9 सीटें, कांग्रेस को 1-3 सीटें जबकि अन्य के खाते में 3-4 सीटें मिलती दिख रही हैं।
– वीटो के मुताबिक, बीजेपी को 225, सपा को 151, बसपा को 14, कांग्रेस को 9 और अन्य को 4 सीटें मिलने का अनुमान।

पंजाब में क्या कह रहे एग्जिट पोल?

– इंडिया टुडे-एक्सेस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, आप को 76-90, कांग्रेस को 19-31, बीजेपी को 1-4 सीटें, अकाली दल को 7-11 सीटें, अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है।
– सी वोटर के मुताबिक, कांग्रेस को 22-28, बीजेपी को 7-13, आप को 51-61 सीटें, अकाली दल को 20-26 सीटें मिल सकती हैं।
– टुडेज चाणक्य के मुताबिक, कांग्रेस को 10, बीजेपी को 1, आप को 100, अकाली दल को 6 सीटें मिल सकती हैं।
– जन की बात के मुताबिक, आप को 60-84, कांग्रेस को 18-31, बीजेपी को 3-7 सीटें, अकाली दल को 12-19 सीटें मिलने का अनुमान है।
– वीटो के मुताबिक, पंजाब में कांग्रेस को 22, बीजेपी को 5, आप को 70, अकाली दल को 19 और अन्य को 1 सीट मिलने का अनुमान है।

उत्तराखंड में कांटे की टक्कर

– इंडिया टुडे-एक्सेस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 36-46 सीटें, कांग्रेस को 20-30 सीटें, बसपा को 2-4 सीटें और अन्य को 2-5 सीटें मिलने का अनुमान है।
– सी वोटर के मुताबिक, बीजेपी को 26-32, कांग्रेस को 32-38 सीटें, आप को 0-2 सीटें, अन्य को 3-7 सीटें मिलने के आसार हैं
– टुडे चाणक्य के मुताबिक, बीजेपी को 43, कांग्रेस को 24, अन्य के खाते में 3 सीटें जा सकती हैं।
– जन की बात के मुताबिक, बीजेपी को 32-41, कांग्रेस को 27-35, आप को 0-1, बसपा को 0-1 सीट, अन्य को 0-1 सीट मिल सकती है।
– वीटो के मुताबिक, बीजेपी को 37, कांग्रेस को 31 और आप- अन्य के खाते में 1-1 सीट जा सकती है।

गोवा में भी कांटे का मुकाबला

इंडिया टुडे-एक्सेस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 14-18 सीटें, कांग्रेस को 15-20 सीटें, एमजीपी को 2-5 सीटें और अन्य के खाते में 0-4 सीटें जा सकती हैं।
– सी वोटर के मुताबिक, बीजेपी को 13-17 सीटें, कांग्रेस को 12-16 सीटें, टीएमसी को 5-9 सीटें अन्य के खाते में 0-2 सीटें जा सकती हैं।
– जन की बात के मुताबिक, बीजेपी को 13-19, कांग्रेस को 14-19, आप को 3-5 सीटें, एमजीपी को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान है
– वीटो के मुताबिक, बीजेपी को 14, कांग्रेस को 16, आप को 4, अन्य को 6 सीटें मिलने मिलने का अनुमान है।

मणिपुर में बीजेपी की सरकार

मणिपुर की बात करें तो इंडिया टुडे-एक्सेस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 33-43, कांग्रेस को 4-8 सीटें, एनपीपी को 4-8 सीटें, अन्य को 6-15 सीटें मिलने का अनुमान है।
सी वोटर के मुताबिक, मणिपुर में बीजेपी को 23-27, कांग्रेस को 12-16, एनपीपी को 10-14 सीटें, एनपीएफ को 3-7 सीटें मिलती दिख रही हैं।
– जन की बात के मुताबिक, कांग्रेस को 10-14, बीजेपी को 23-28 सीटें, एनपीपी को 7-8 सीटें, एनपीएफ को 5-8 सीटें, अन्य को 8-9 सीटें मिलने का अनुमान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button