मसूरी: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किया गया सम्मानित

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया उप जिला। चिकित्सालय में आयोजित एक कार्यक्रम में महिला कांग्रेस द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट किए गए।
इस अवसर पर डॉक्टर मीता श्रीवास्तव ने बताया कि विषम परिस्थितियों में लोगों की सेवा करके उन्हें जो सुकून मिलता है वहां शब्दों से बयान नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले सभी मरीजों की सेवा करके उन्हें बहुत अच्छा लगता है और उनका प्रयास है कि लगातार लोगों की सेवा की जाए।
इस अवसर पर उप जिला चिकित्सालय की उपचारिका मीना सिंह ने बताया कि सेवा भाव से किए गए कार्य से आत्मा संतुष्ट हो जाती है और अस्पताल प्रशासन की ओर से मिल रहे सहयोग के कारण ही उन्हें आज महिला दिवस पर सम्मानित किया गया है जिसके लिए वे सभी का आभार व्यक्त करती है।
महिला कांग्रेस नेता जसवीर कौर ने बताया कि आज महिला दिवस के अवसर पर जिन महिलाओं को सम्मानित किया गया है वह इसकी हकदार थी और आज उन्हें सम्मानित करते हुए अति हर्ष महसूस हो रहा है।