उत्तराखंड

पिथौरागढ़ से बड़ी ख़बर: जिला स्तर पर संयुक्त एक्शन प्लान तैयार

पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट;: युवाओं एवं आम जनमानस में बढ़ रही नशे की लत आज चिंता का सबब बन चुकी है। युवाओं को नशे के मकड़जाल से बाहर निकालने व नशा तस्करों पर लगाम कसने के लिए जिला स्तर पर संयुक्त एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने युवाओं एवं आम जनमानस में बढती नशे के प्रवृत्ति पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में समाज कल्याण से जुडे विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने इस समस्या से निपटने के लिए ठोस एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पुलिस, आबकारी एवं अन्य संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि युवा पीढी को नशे से दूर रखने के लिए संयुक्त एवं प्रभावी कार्ययोजना के साथ काम किया जाए। इसके लिए जिला स्तर पर संयुक्त रूप से एक्शन प्लान तैयार किया जाए। नशा उन्मूलन के लिए जिला स्तर पर समिति गठित करें और नशमुक्ति हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए नशे के शिकार लोगों की काउंसलिंग के साथ ही उनका पुनर्वास किया जाए। नशे के अवैध करोबार में शामिल लोगों की धर-पकड़ की जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अगले 72 घंटे के भीतर प्रत्येक मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी लगाना सुनिश्चित करें। शराब की दुकानों पर सीसीटीवी रिकार्डिंग की जांच करते हुए शराब खरीदने वाले नाबालिगों को ट्रेस किया जाए और साइकोलॉजिस्ट के माध्यम से उनकी काउंसलिंग की जाए। जनपद में संचालित वन स्टाप सेंटर के माध्यम से भी महिलाओं में ड्ग्स एडिक्शन पर निगरानी रखी जाए। जिले के सभी विद्यालयों की 100 मीटर की परिधि में तम्बाकू, गुटके की सभी दुकानों को चिन्हित कर इसकी जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराई जाए।

बैठक में जिला प्रोवेशन अधिकारी संजय गौरव, सीओ पुलिस महेश चंद जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीतेंद्र सक्शेना, एसीएमओ डा. मर्तोलिया सहित सभी संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button