यूक्रेन और रूस के बीच जंग का आज पांचवां दिन! देखिए Video..
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए नई एडवाइजरी जारी की

यूक्रेन और रूस के बीच जंग का आज पांचवां दिन है। कीव से धमाकों और गोलीबारी की कई घटनाएं सामने आई हैं। रूस और यूक्रेन की जंग के बीच भारत की मेजबानी में एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय नौसेना अभ्यास शुरू हो गया है। रूस और यूक्रेन की जंग के बीच भारत के नजदीक करीब 39 देशों के साथ पहुंच गए हैं।
देखिए Video…
दरअसल, इनमें से 13 देश तो अपने खतरनाक जंगी जहाज लेकर पहुंचे हैं। इन 39 देशों में रूस और अमेरिका भी शामिल है। यह पहला मौका होगा जब यूक्रेन युद्ध के दौरान रूस और अमेरिका की नौसेना एक साथ खड़ी होंगी और यह सब कुछ हो रहा है भारत के बेहद नजदीक।
आपको बता दें कि भारत की मेजबानी में एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय नौ सेना युद्धाभ्यास शुरू हो चुका है। इसी युद्ध अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए 39 देशों की नौसेना विशाखापट्टनम के तट पर पहुंच चुकी है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि भारत की मेजबानी में हो रहे इस युद्धाभ्यास में चीन और पाकिस्तान को नहीं बुलाया गया।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: एक न्यूज़ चैनल की एंकर ने काटी हाथ की नस
विशाखापत्तनम के तट पर शनिवार से अंतरराष्ट्रीय नौसेना अभ्यास ‘मिलन-2022’ (Milan-2022) की शुरुआत हुई। इस युद्धाभ्यास में 39 देशों की नौसेनाएं हिस्सा ले रही हैं। अमेरिका-ब्रिटेन सहित कई देश यूक्रेन की मदद के लिए आगे आए हैं। ये देश रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को हथियार दे रहे हैं। लेकिन दुनिया के ऊपर परमाणु युद्ध का खतरा भी मंडरा रहा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने न्यूक्लियर फोर्स को अलर्ट कर दिया है और इसके जवाब में परमाणु निगरानी एजेंसी ने एक अहम बैठक करने का फैसला लिया है।
बड़ी ख़बर देहरादून: पेड़ से टकराई बच्चों को ले जा रही स्कूल बस! छात्रा की मौत
नाटो देशों ने यूक्रेन को हवाई रक्षा मिसाइलें और टैंक रोधी हथियार मुहैया कराए हैं। नाटो प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने आज एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ फोन पर बातचीत की थी।
भारत ने यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों के लिए एक बार फिर से एडवाइजरी जारी की है। भारत की ओर से अपील की गई है कि कोई भी भारतीय नागरिक, दूतावास के अधिकारियों के समन्वय के बिना सीमा चौकियों पर न जाए. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि रूस यूक्रेन पर चारों ओर से हमला कर रहा है। इसलिए सीमा चौकियों के पास भी काफी खतरा है। इसलिए अधिकारियों के समन्वय के बाद ही वे किसी जगह के लिए निकलें। “कीव में सप्ताहांत कर्फ्यू हटा लिया गया। सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे पश्चिमी भागों की यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन पर अपना रास्ता बना लें। यूक्रेन रेलवे निकासी के लिए विशेष ट्रेनें लगा रहा है।
भारत की ओर से यह एडवाइजरी ऐसे समय में जारी की गई है, जब यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए राजनयिक प्रयास तेज कर दिए गए हैं। कुछ लोगों को निकाल भी लिया गया है। हालांकि, अभी भी करीब 16 हजार से ज्यादा भारतीय नागरिक वहां पर फंसे हुए हैं।
दूतावास की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि, यूक्रेन के पश्चिम शहरों में खाने-पीने की चीजों के साथ आप वहीं पर महफूज बनें रहें। क्योंकि, पूर्वी शहरों में हमले का ज्यादा खतरा है. कहा गया है कि, बिना किसी सरकारी निर्देश के कोई भी किसी जगह पर न जाए और घरों के अंदर ही रहें।
यूक्रेन में भारतीय दूतावास की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया था, कि सीमा चौकियों पर स्थिति संवेदनशील है। इसलिए हमारा दूतावास अन्य देशों के दूतावासों के साथ मिलकर काम कर रहा है और नागरिकों को निकालने के प्रयास तेज किए जा रहे हैं।
कीव में वीकेंड कर्फ्यू हटा लिया गया है, सभी छात्रों को सलाह दी गई है कि वे पश्चिमी क्षेत्रों की यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन की ओर रुख करें। यूक्रेन रेलवे निकासी के लिए विशेष ट्रेनें चला रहा है।
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने व्लादिमीरर पुतिन को 21वीं सदी का हिटलर कहा है। उन्होंने दूसरे देशों से अपील की है कि रूस के साथ सभी व्यापारिक संबंध समाप्त किया जाए। आज रूस के साथ व्यापार करने का अर्थ है आक्रमण, युद्ध अपराध, दुष्प्रचार, साइबर हमले और व्यक्तिगत रूप से 21वीं सदी के व्लादिमीर पुतिन नाम के हिटलर का वित्तपोषण।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने सोमवार को अपनी अंतरराष्ट्रीय यात्रा एडवाइजरी को संशोधित किया है। जिसमें यूक्रेन से निकाले जा रहे भारतीयों को विभिन्न छूट प्रदान की गई है। यूक्रेन से निकाले जा रहे भारतीयों को अनिवार्य प्री-बोर्डिंग नेगेटिव आरटीपीसीआर टेस्ट और टीकाकरण प्रमाणपत्र के साथ-साथ एयर-सुविधा पोर्टल पर प्रस्थान से पहले दस्तावेजों को अपलोड करने से छूट दी गई है। यदि कोई यात्री आगमन-पूर्व RTPCR परीक्षण प्रस्तुत करने में सक्षम नहीं है या उसने अपना COVID-19 टीकाकरण पूरा नहीं किया है, तो उन्हें भारत आने के बाद 14 दिनों के लिए अपने स्वास्थ्य की स्वयं निगरानी करने की सलाह के साथ सैंपल जमा करने के लिए कहा है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 28 फरवरी 2022 तक, यूक्रेन से 1156 भारतीय भारत आ चुके हैं, जिनमें से किसी भी यात्री को आइसोलेशन में नहीं रखा गया है। इससे पहले आज, EAM S जयशंकर ने एक ट्वीट में जानकारी दी कि 240 फंसे हुए भारतीय नागरिकों को लेकर छठी उड़ान ऑपरेशन गंगा के तहत हंगरी के बुडापेस्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुई है।
बेलारूस में प्रतिनिधिमंडल की बातचीत से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन से रूसी सेना वापस जाए। यूक्रेन का हर नागरिक एक योद्धा है। मुझे विश्वास है हमारी जीत होगी।
यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए हेलीकॉप्टर से बेलारूस पहुंच गया है। थोड़ी देर में रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल में बातचीत होगी।