
Big Breaking: Earthquake tremors in Uttarakhand
लगातार एक के बाद एक आए तीन झटके
उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटकों से धरती डोली है। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी जिले में देर रात भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।
बड़ी खबर उत्तराखंड: इस जिले में तीन अधिकारी निलंबित
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार “नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 2.5 मैग्नीट्यूड रही. भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी। उत्तरकाशी जिले में रविवार रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर भूकंप का पहला झटका महसूस हुआ। इसके बाद 5 से 10 मिनट के भीतर लगातार भूकंप में झटके महसूस किए गए। जिससे लोग दहशत में आ गए।
Exclusive: चारधाम यात्रा पर बड़ा अपडेट! पढ़िए..
बताया जा रहा है कि लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। जिला मुख्यालय में लोग घरों से बाहर सड़कों पर निकले। कुछ लोग रामलीला मैदान में सुरक्षित स्थान पर चले गए। ज्ञानसू और जोशियाड़ा में लोग डर के मारे बाहर सड़क किनारों पर चले गए। हालांकि तीव्रता कम होने के चलते जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।