पौड़ी DM ने लगाई फटकार! 10 विभागों के अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब

रिपोर्ट-भगवान सिंह पौड़ी-राज्य सेक्टर की समीक्षा बैठक में डीएम ने कम धनराशि कम खर्च करने वाले विभागों को जमकर फटकार लगाई। डीएम ने कम धनराशि खर्च करने पर 10 विभागों के अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया है। डीएम ने जल्द ही कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश अधिकारियों को दिए। विकास भवन में आयोजित बैठक में डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने राज्य सेक्टर की समीक्षा बैठक की।
पोस्टल बैलेट वायरल वीडियो पर बड़ा अपडेट ..यहां दर्ज हुआ मुकदमा
बैठक के दौरान सामने आया कि वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, जिला विकास अधिकारी विभाग, पेयजल निगम, राजकीय सिंचाई, उद्यान, निजी लघु सिंचाई, अनूसूचित जाति कल्याण, समाज कल्याण, चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग ने कम धनराशि खर्च की है। जिस पर डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को बची हुई धनराशि को जल्द ही विकास कार्यो में खर्च करने व अधूरे विकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
मौसम: आज उत्तराखंड के तीन जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखे। निर्माण कार्यो में अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण कार्यो में गुणवत्ता व अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी देखें वीडियो…