
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : नगर पालिका परिषद मसूरी हिलदारी संस्था और कीन संस्था के सहयोग से नगरपालिका सभागार में होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ कूड़ा निस्तारण एवं गीले कूड़े को कंपोस्ट कर खाद बनाने के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मसूरी को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए सभी होटल स्वामियों को कंपोस्ट बनाने की आवश्यकता है जहां पर गीले कूड़े से खाद बनाई जा सके।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि नगरपालिका मसूरी में स्वच्छता को लेकर बेहद गंभीर है और इसके लिए कई संस्थाएं काम कर रही हैं उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मसूरी में 2 करोड रुपए की लागत से सफाई मशीन मंगाई जाएगी। जो माल रोड के साथ ही अन्य स्थानों पर भी सफाई व्यवस्था में काम में लाई जाएगी।
मुंबई से आई स्त्री मुक्ति संगठन की सदस्य ज्योति माफसेकर ने बताया कि उनकी संस्था पिछले 50 वर्षों से सफाई व्यवस्था में कार्य कर रही है इसी के तहत आज मसूरी में भी होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक की गई साथ ही उन्हें कूड़ा निस्तारण के बारे में जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि मसूरी में देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं ऐसे में यहां पर साफ सफाई की व्यवस्था करना अति आवश्यक है।
हिलदारी संस्था के संयोजक अरविंद शुक्ला ने बताया कि उनकी संस्था नगरपालिका के सहयोग से मसूरी में सफाई व्यवस्था का कार्य कर रही है साथ ही कूड़ा निस्तारण को लेकर लोगों से सलाह ली जा रही है कि इसमें आगे किस प्रकार से मसूरी को कूड़ा मुक्त बनाया जाए।