उत्तराखंडकोविड-19

कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में आज मिले 156 मामले! एक की मौत

उतराखंड देहरादून
23-02-2022
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 90865
वहीं उत्तराखंड मे 86400 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये
अभी भी उत्तराखंड में 1026 केस एक्टिव
आज उत्तराखंड में कोरोना के (156) मामले सामने आये।
देहरादून53
हरिद्वार15
पौड़ी06 उतरकाशी02 टिहरी01 बागेश्वर04
नैनीताल08 अलमोड़ा14
पिथौरागढ़10 उधमसिंह नगर03
रुद्रप्रयाग17 चंपावत07 चमोली16
आज कोरोना से मरने वालों की संख्या है 01

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 156 नये मामले सामने आए है। वही प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 01 कोरोना संक्रमित मरीज की उपचार के दौरान मौत हुई है।

बुधवार की शाम 6:00 बजे उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 156 नए मामले सामने आए है। जबकि राज्य में 206 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए वहीं अस्पताल में भर्ती 01 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई।
वही दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 01.56 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।

 

जनपदवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून जिले से 53 ,हरिद्वार से 15, नैनीताल जिले से 08, उधमसिंह नगर से 03, पौडी से 06, टिहरी से 01, चंपावत से 07, पिथौरागढ़ से 10, अल्मोड़ा 14, बागेश्वर से 04, चमोली से 16, रुद्रप्रयाग से 17, उत्तरकाशी से 02 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 1 जनवरी 2022 से अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 90865 मरीजों में से 86400 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 3181 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं , 258 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 1026 है। इधर रिकवरी रेट 95.09 प्रतिशत पहुंच गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button