अपराधउत्तराखंड

लूट की घटना को अंजाम देने वाला वांछित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

रुड़की: 30/8/2021 की मध्य रात्रि में हरिद्वार दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनाली पुल मंदिर के पास वाहन संख्या यूके 08 CA 9242 कंटेनर के चालक सुबोध प्रकाश को तीन बदमाशों द्वारा रोककर कंटेनर लूट करने के इरादे से चालक एवं कंटेनर को अपने कब्जे में कर लिया था।

उक्त कंटेनर में तकरीबन 1000000 रुपए का माल भरा हुआ था जिसे बदमाश लूटकर ले जाना चाह रहे थे, इसी प्रयास में बदमाशों द्वारा चालक को कब्जे में लेकर चालक के बैग में रखे ₹7000, मोबाइल व अन्य सामग्री लूट कर ट्रक की चाबी चालक से छीनने का प्रयास किया गया किंतु चालक बदमाशों के चंगुल से भागने में सफल रहा तथा चालक द्वारा गन्ने के खेत में छुप कर पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी गई।

चालक द्वारा आपबीती घटना के संबंध में थाने पर तहरीर दी जिस पर कोतवाली रुड़की में मुकदमा अपराध संख्या 564/ 21 धारा 392 आईपीसी पंजीकृत किया गया जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उच्चअधिकारियों के निर्देशन में घटना की गंभीरता को देखते हुए अनावरण हेतु पुलिस टीमों को रवाना किया गया।

कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा घटना को अंजाम देने वाले एक बदमाश वसीम पुत्र शमीम निवासी ग्राम शीतलपुर थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार को घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा व वादी से लूटे गए मोबाइल सहित दिनांक 30/8/ 21 को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।पकड़े गए अभियुक्त द्वारा मौके से भागने वाले अपने साथी सिंटू पुत्र ऋषि पाल निवासी बहादराबाद हरिद्वार जो पेशेवर अपराधी है तथा थाना बहादराबाद से हिस्ट्रीशीटर है तथा अजय निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश का घटना में शामिल होना बताया गया था।

मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित अपराधियों की लगातार गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे इसी क्रम में दिनांक 29/9/21 कोमुखबिर द्वारा सूचना मिली की उक्त घटना में शामिल वांछित अभियुक्त सिंटू उपरोक्त बहादराबाद क्षेत्र में घूम रहा है जिस पर वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार द्वारा हमराही कर्मचारी गणों के साथ वांछित अभियुक्त सिंटू पुत्र ऋषिपाल निवासी बहादराबाद हरिद्वार को बहादराबाद क्षेत्र से बापर्दा गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरिक्षक दीप कुमार, कॉन्स्टेबल विनोद चपराना, राजेश देवरानी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button